40 होटल बंद, 20 पर जुर्माना
कोट्टायम। कोट्टायम के मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक नर्स की फूड पॉइजनिंग (food poisoning) की वजह से मौत के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने पूरे प्रदेश के होटलों में छापे मारे। बड़ी संख्या में होटलों में गड़बड़ी पाई गई। जानकारी के मुताबिक 40 होटल बंद कर दिए गए हैं वहीं 62 पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा 28 अन्य होटलों को भी वॉर्निंग लेटर दिया गया है। 29 दिसंबर को नर्स रेशमी राज कोट्टायम के होटल पर्क पहुंची थीं और उन्होंने अरबी चिकन डिश मंगवाई थी। इसी को खाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। रेशमी की हालत बिगड़ती ही गई और सोमवार को मौत हो गई। इसके बाद राज्य में सत्ताधारी सीपीआई (एम) के युवा संगठन डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ने होटल पर्क पर हमला कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved