img-fluid

नर्स ने गलती से युवती को एक ही बार में लगा दिए Covid-19 Vaccine के 6 डोज, 24 घंटे बाद हुआ ऐसा हाल

May 11, 2021

रोम। दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) महामारी को शुरू हुए एक साल से ज्‍यादा समय हो चुका है। इस दौरान कई देशों में लगे लॉकडाउन, आर्थिक संकट, मेडिकल रिसर्च, फ्रंट लाइन वर्कर्स की मेहनत समेत कई पहलुओं पर ढेरों खबरें आईं। वहीं इस बार एक अजीबो-गरीब खबर आई है, जो कोविड (Covid) वैक्‍सीनेशन से जुड़ी है। कोविड से लड़ने के लिए जहां ज्‍यादातर वैक्‍सीन के 2 डोज पर्याप्‍त हैं, वहीं इटली (Italy) में एक युवती को वैक्‍सीन के 6 डोज दिए गए हैं।

ये रही वजह
23 साल की इस युवती को हाल ही में Pfizer-BioNTech वैक्सीन के 6 डोज दिए गए, वो भी एक ही बार में। समाचार एजेंसी एजीआई ने सोमवार को बताया कि महिला को इतने सारे डोज गलती से दे दिए गए। दरअसल, नर्स ने वैक्‍सीन की शीशी से एक डोज देने की बजाय पूरी शीशी ही गलती से युवती को इंजेक्ट कर दी थी। वैक्‍सीन की यह मात्रा 6 डोज के बराबर थी।

नहीं हुआ कोई बुरा असर
राहत की बात यह रही कि 6 डोज लेने के बाद भी युवती ठीक है। उस पर वैक्‍सीन ओवरडोज का कोई बुरा असर नहीं हुआ है। हालांकि, वैक्‍सीन ओवरडोज के बाद उसे तत्‍काल Fluids और Paracetamol दे दिए गए थे। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक देश की मेडिसिन रेगुलेटरी को घटना की सूचना दे दी गई है। बता दें कि वर्तमान में यह वैक्‍सीन 90 देशों में लोगों को दिया जा रहा है। जल्द ही कंपनी सिंगापुर में भी वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने जा रही है।

Share:

MP : कोरोना के चलते राज्य में इतने 'कोरोना वारियर्स' शिक्षकों की हुई मौत, मगर सरकार ने...

Tue May 11 , 2021
भोपाल। कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस और अन्य कोरोना वारियर्स की तरह शिक्षक भी अपना फर्ज निभा रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से शिक्षकों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी के इस समय में शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स माना है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved