img-fluid

Nuro Robotics ने बनाया Delivery Robot, आपके दरवाजे तक पहुंचाएगा Dominos का पिज्‍जा

April 14, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट के बीच ज्‍यादातर कंपनियां अपने ग्राहकों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही हैं। कई कंपनियों ने कॉन्‍टैक्‍टलेस होम डिलिवरी सुविधा शुरू की। अब इसी कड़ी में न्यूरो रोबोटिक्स (Nuro Robotics) की मदद से डॉमिनोज (Dominos) ने आपके दरवाजे तक पिज्जा (Pizza) पहुंचाने का नया तरीका खोज निकाला है। आर-2 न्यूरो रोबोटिक्‍स का कस्टम ऑटोनॉमस व्हिकल ऑन-रोड डिलिवरी रोबोट (Delivery Robot) है। इसे अमेरिकी परिवहन विभाग से मंजूरी मिल गई है। ये सुविधा फिलहाल अमेरिका के ह्यूस्टन और टेक्सास में शुरू की गई है।

अमेरिका के इन दोनों शहरों के चुनिंदा ग्राहक निश्चित समय और दिन प्रीपेड ऑर्डर दे सकते हैं। वे अपना ऑर्डर आर-2 रोबोट (R2 Robot) द्वारा डिलिवर कराने की मांग कर सकते हैं। ग्राहकों को डॉमिनोज स्टोर की ओर से चुना जाएगा और उन्हें आर-2 के वर्तमान स्थान और एक यूनिक पिन नंबर के साथ एक टैक्टस नोटिफिकेशन मिलेगा। आर-2 रोबोट की लोकेशन को ऑर्डर कंफर्मेशन पेज पर जीपीएस की मदद से ट्रैक किया जा सकता है। ग्राहक को आर-2 की टचस्क्रीन पर यूनिक पिन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद उसके दरवाजे खुलेंगे और वो आपको ऑर्डर दे देगा। डॉमिनोज के डेनिस मालोनी कहते हैं कि ऑटोनॉमस डिलिवरी स्पेस के बारे में जानने के लिए अभी भी बहुत कुछ बाकी है।

मालोनी ने कहा, ‘इस प्रोग्राम के जरिये हमें बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी कि ग्राहक इस तरह की डिलिवरी पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। कैसे वे रोबोट के साथ बातचीत करते हैं और ये स्टोर ऑपरेशन को कैसे प्रभावित करता है।’ वहीं, न्यूरो रोबोटिक्‍स के डेव फर्ग्यूसन ने कहा कि पहली बार हम वास्तविक दुनिया में आर-2 और डॉमिनोज के साथ ऑटोनॉमस डिलिवरी शुरू कर रहे हैं। हम ह्यूस्टन में डॉमिनोज के चुनिंदा ग्राहकों के लिए अपनी ऑटोनॉमस डिलिवरी बॉट शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम देखने के लिए बेताब हैं कि वे क्या सोचते हैं।

Share:

किडनी की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये चीजें, डाइट मे जरूर करें शामिल

Wed Apr 14 , 2021
आज के इस समय में किडनी (Kidney) की बीमारी एक आम समस्या है। गुर्दे छोटे लेकिन शक्तिशाली अंग होते हैं, जो शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। किडनी अपशिष्ट उत्पादों को फ़िल्टर करने और ऐसे हार्मोन (Hormones) जारी करने के लिए जिम्मेदार हैं, जो रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं। इसके साथ ही, ये शरीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved