नई दिल्ली। अंक शास्त्र के मुताबिक आने वाला हफ्ता 3 मूलांकों (Coming week 3 radix) वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा। उन्हें इस दौरान करियर में लाभ (career gain) मिलेगा। वहीं कुछ लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान (health care) देने की जरूरत है। अंक शास्त्री एवं वेदाश्वपति आचार्य आलोक से जानते हैं आने वाला हफ्ता (23 जनवरी से 29 जनवरी 2022) सभी मूलांक वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा।
मूलांक 1 (Mulank 1): इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप अपना प्रभुत्व बनाने में सफल होंगे. परिवार में आपके गुस्से के कारण सम्बन्धों में तनाव हो सकता है, संभलकर रहें. विशेषकर मंगलवार और शनिवार को माइग्रेन और उच्च रक्तचाप के कारण परेशान हो सकते हैं।
मूलांक 2 (Mulank 2): इस सप्ताह आर्थिक समस्याएं परेशान करेंगे. लेकिन परिवार और दोस्तों की मदद राहत देगी. डिप्रेशन को खुद पर हावी न होने दें. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षर के 5 पाठ करें और भगवान शिव से शांति की प्रार्थना करें।
मूलांक 3 (Mulank 3): जीवनसाथी से मनमुटाव एवं झगड़े परेशान करेंगे. मूलांक 7 का कोई व्यक्ति आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधान लेकर आएगा. इस सप्ताह पेट के रोगों से सावधान रहें।
मूलांक 4 (Mulank 4): कार्यक्षेत्र में आर्थिक उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा. पुरानी चली आ रही बीमारी से इस सप्ताह आराम मिलेगा. दक्षिण-पश्चिम में यात्रा की सम्भावना बन रही है जो विशेष लाभ कराएगी।
मूलांक 5 (Mulank 5): किसी पुराने प्रेमी से मिलने के योग बन रहे हैं. आपके नए आइडियाज आपको उच्चाधिकारियों का प्रिय पात्र बनाएंगे. घबराहट रहेगी. पेट संबंधी समस्या हो सकती है।
मूलांक 6 (Mulank 6): इस सप्ताह मन प्रसन्न एवं उत्साहित रहेगा. यात्रा करते समय घुटने के नीचे चोट लगने की संभावना है. माता के स्वास्थ्य को लेकर समस्या हो सकती है।
मूलांक 7 (Mulank 7): आपकी बुद्धिमत्ता कार्यक्षेत्र में उन्नति दिलाएगी. यदि किसी से प्रेम करते हैं तो मन की भावनाएं प्रकट कर दें, सफलता अवश्य मिलेगी. उच्च रक्तचाप के रोगी विशेष ध्यान रखें।
मूलांक 8 (Mulank 8): आपकी झुंझलाहट प्रेम सम्बन्धों में खटास लाएगी. मंगलवार के बाद कहीं से अचानक धन लाभ मन को प्रसन्न कर देगा. प्रातःकाल प्राणायाम करने से बहुत लाभ होगा।
मूलांक 9 (Mulank 9): इस सप्ताह अपने धार्मिक पक्ष को मजबूत करने पर ध्यान दें. प्रेम संबंधो में उत्साह बढ़ता दिख रहा है. कार्यक्षेत्र में किसी मूलांक 1 वाले व्यक्ति की सलाह आपको विशेष लाभ दिलाएगी. किडनी की समस्या हो सकती है सावधान रहें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved