इंदौर। पूरे प्रदेश में दो नंबर विधानसभा क्षेत्र विकास में नंबर वन (Number One) साबित हुआ है। यहां एक तरह से नया इंदौर बस गया है, जिसका श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा सरकार को जाता है।
दो नंबर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने अपने जनसंपर्क (Public Relations) की शुरूआत खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Temple) में पूजा-अर्चना करके की। इस दौरान महिलाओं ने उनका विजयश्री का तिलक लगाकर स्वागत किया और कहा कि इस बार फिर मेंदोला रिकार्डतोड़ मतों से जीत का रिकार्ड बनाएंगे। इस बार हमें उन्हें सवा लाख से अधिक मतों से जिताकर मंत्री बनाना है। मेंदोला ने इस दौरान एक नुक्कड़ सभा में कहा कि भाजपा सरकार को ेविकास करना आता है और विकास के माध्यम से ही इस क्षेत्र की छवि को सुधारने का प्रयास किया गया है। आज यह इंदौर के सबसे महंगे इलाकों में शामिल हैं। वार्ड क्रमांक 19 में शुरू हुए जनसंपर्क में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह से प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है, उसी तरह हमें एक बार फिर हमें मौका देना है। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मेंदोला ने लाडली लक्ष्मियों का पूजन भी किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा 2 में जिस तरह से विकास कार्य हुए ऐसे तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं हुए और आप सबके सहयोग से इसी तरह से विकास की गंगा बहती रहेगी। जनसंपर्क के दौरान हुए भव्य स्वागत को लेकर मेंदोला ने क्षेत्रवासियों से कहा कि मैं आपके स्नेह के चंदन से महक रहा हूं। आप लोगों ने जनसंपर्क के दौरान मुझे इतना स्नेह और प्रेम दिया उसके लिए में आप सभी का आभारी हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved