img-fluid

लसूडिय़ा थाना शहर में अपराध में नंबर दो, नौ माह में 1300 केस दर्ज

September 30, 2021


इंदौर। शहर में अपराध (crime) तेजी से बढ़ रहे हैं। गोलीकांड (shooting) तो आम बात हो गई है। बदमाशों (miscreants) में पुलिस (Police)  का कोई खौफ नहीं रहा है। कल तो बदमाश लसूडिय़ा (lasudia) थाने  से सौ मीटर दूरी पर टायर व्यापारी को गोली मारकर भाग गए। लसूडिय़ा थाना ( lasudia police station) शहर में दर्ज होने वाले अपराधों में नंबर दो पर है। यहां इस साल नौ माह में अब तक 1300 केस दर्ज हो चुके हैं, जो कुछ थानों से दो गुना तो किसी से तीन गुना है।


शहर में कुछ सालों से बाणगंगा थाना (banganga police station) अपराध में नंबर वन बना हुआ है। यहां इस साल भी अब तक 1400 केस दर्ज हो चुके हैं। कल यहां व्यापरी के अपहरण की घटना हुई थी। दूसरे नंबर पर लसूडिय़ा थाना है, जहां कल गोलीकांड हुआ। यहां अब तक 1300 केस दर्ज हुए हैं, जबकि सबसे कम अपराध दर्ज होने में सराफा थाना नंबर वन है। यहां इस साल अब तक नौ माह में केवल सौ अपराध दर्ज हुए हैं। यह बताता है कि लसूडिय़ा (lasudia) और बाणगंगा (banganga) में किस तरह अपराध बढ़ रहे हैं। इसके चलते इंदौर में इन दोनों थानों पर पदस्थ होने के लिए टीआई में होड़ मची रहती है। लगातार इन दोनों थानों में घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके चलते अपराधों पर रोक नहीं लग पा रही है।

Share:

मप्र की सभी 25 हजार राशन दुकानें भगवा होंगी, मिलेगा किराने का हर सामान

Thu Sep 30 , 2021
भोपाल। राज्य सरकार (State Government) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सभी 25 हजार से अधिक राशन दुकानों ( Ration Shops) को हाईटेक (Hi-tech) करते हुए उन्हें स्मार्ट दुकानें ( Smart Shops) बनाने जा रही है। सहकारिता विभाग (Cooperative Department)  के अनुसार अगले एक वर्ष के अंदर प्रदेश की सभी राशन दुकानों पर भगवा कलर पोत दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved