इंदौर। शहर में अपराध (crime) तेजी से बढ़ रहे हैं। गोलीकांड (shooting) तो आम बात हो गई है। बदमाशों (miscreants) में पुलिस (Police) का कोई खौफ नहीं रहा है। कल तो बदमाश लसूडिय़ा (lasudia) थाने से सौ मीटर दूरी पर टायर व्यापारी को गोली मारकर भाग गए। लसूडिय़ा थाना ( lasudia police station) शहर में दर्ज होने वाले अपराधों में नंबर दो पर है। यहां इस साल नौ माह में अब तक 1300 केस दर्ज हो चुके हैं, जो कुछ थानों से दो गुना तो किसी से तीन गुना है।
शहर में कुछ सालों से बाणगंगा थाना (banganga police station) अपराध में नंबर वन बना हुआ है। यहां इस साल भी अब तक 1400 केस दर्ज हो चुके हैं। कल यहां व्यापरी के अपहरण की घटना हुई थी। दूसरे नंबर पर लसूडिय़ा थाना है, जहां कल गोलीकांड हुआ। यहां अब तक 1300 केस दर्ज हुए हैं, जबकि सबसे कम अपराध दर्ज होने में सराफा थाना नंबर वन है। यहां इस साल अब तक नौ माह में केवल सौ अपराध दर्ज हुए हैं। यह बताता है कि लसूडिय़ा (lasudia) और बाणगंगा (banganga) में किस तरह अपराध बढ़ रहे हैं। इसके चलते इंदौर में इन दोनों थानों पर पदस्थ होने के लिए टीआई में होड़ मची रहती है। लगातार इन दोनों थानों में घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके चलते अपराधों पर रोक नहीं लग पा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved