इन्दौर। कल रात वीकेंड पर शराबी वाहन चालकों की धरपकड़ का आदेश पुलिस कमिश्नर ने जैसे ही निकाला तो पुलिस टूट पड़ी। इतने लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ में आ गए कि थानों में वाहनों को खड़े करने की जगह तक नहीं रही।
अभियान के दौरान जैसे ही विजय नगर पुलिस के अधिकारी चौराहे पर पहुंचे तो एक के बाद एक शराब पीकर वाहन चलाने वाले पुलिस की पकड़ में आए। जितने भी वाहन चालकों के मुंह में ब्रीथ एनालाइजर डालकर चेक किया उसमें अधिकतर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए। विजय नगर पुलिस को तो अभियान बंद करना पड़ा, क्योंकि उनके थाने में शराबियों के वाहनों को रखने की जगह तक नहीं बची थी।
24 से अधिक शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। शहर के पश्चिम इलाकों में भी यह नजारा देखने को मिला। कार्रवाई के दौरान पुलिस को राजनैतिक दबाव का भी सामना करना पड़ा। कई नेताओं ने शराबियों को छोडऩे के लिए पुलिस को फोन किए, लेकिन पुलिस के सामने टारगेट पूरा करने की चुनौती थी। कुछ नेताओं की पुलिस ने सुनी तो कुछ को नजरअंदाज भी किया।
वाहन ही नहीं शराबियों से भी भर गए थाने
वीकेंड पर कल पुलिस ने विजय नगर और उसके आसपास के इलाकों व पबों में भी चेकिंग अभियान चलाया और पबों को तय समय पर बंद करवाया। इस दौरान पबों के बाहर खड़े लोगों के मुंह में ब्रीथ एनालाइजर डाला तो वे नशे में धुत निकले। पुलिस कुछ देर के लिए नशेडिय़ों को पकडक़र थाने ले गई, लेकिन थाने में उनके खड़े रहने की जगह नहीं थी। हालांकि शराबियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रात को ही छोड़ दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved