img-fluid

एक नंबर में भाजपा के दो पक्षों में विवाद महिला और पुरुष कार्यकर्ता पहुंचे थाने

March 13, 2021

चुनाव के पहले एक नंबर विधानसभा की राजनीति में आया उबाल
महिला कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए तो पुरुष कार्यकर्ताओं की ओर से जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की गई
इन्दौर। महाशिवरात्रि पर एक नंबर विधानसभा में भाजपा  (BJP) से जुड़े महिला और पुरुषों के दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला थाने तक पहुंच गया। महिला पक्ष की ओर से पुरुष कार्यकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए गए, वहीं पुरुष कार्यकर्ताओं ने भी जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है।


अभी चार नंबर विधानसभा के दो गुटों में विवाद थमा ही नहीं था कि एक नंबर की राजनीति में भी वार्ड में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई। 11 मार्च की रात टिगरिया बादशाह (Tigria Badshah) निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा से जुड़ीं डॉ. अर्चना अवस्थी (Archana Awasthi) ने बाणगंगा थाने (Banganga Police Station) में भाजपा नेता धीरज ठाकुर (Dhiraj Thakur), जयसिंह सिसौदिया, प्रदीप चौहान, मनीष गेहरवाल और 10-12 अन्य युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि इन्होंने मेरा पीछा किया और मेरे साथ बदतमीजी की। इसके साथ ही एक लडक़े ने बोला कि धीरज भैया को पार्षद बन जाने दो, इनको तो कभी भी आते-जाते देख लेंगे। अर्चना ने डॉयल 100 को भी घटनास्थल से ही फोन लगाया। अर्चना धीरज और उसके साथियों से अपनी जान की सुरक्षा को खतरा बताकर कल बाणगंगा थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचीं, लेकिन उनसे आवेदन ले लिया गया। इसी को लेकर दूसरे पक्ष से जुड़े रवि पिता बाबूलाल निवासी टिगरिया बादशाह (Tigria Badshah) ने चेतन अवस्थी, दिनेश अवस्थी, युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी प्रतीकसिंह बघेल, धनसिंह, अर्चना अवस्थी, श्रेष्ठा जोशी और एक अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में लिखा कि ये लोग फोर व्हीलर गाड़ी से आए और मुझसे कहा कि तूने चुनाव में धीरज ठाकुर (Dhiraj Thakur) का काम किया तो तुझे छोड़ेंगे नहीं, तेरे घरवालों को उठवा लेंगे और तुझे जान से मार देंगे। पुलिस दोनों की शिकायतों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच वार्ड क्रमांक 15 में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। अर्चना अवस्थी (Archana Awasthi) यहां से चुनाव लडऩा चाहती हैं और उन्होंने खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा था, जबकि धीरज ठाकुर भी अपनी पत्नी को यहां से चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं। धीरज युवा मोर्चा पदाधिकारी हैं और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के करीबियों में हैं।


मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हंू और अगर मौका मिला तो यहां से चुनाव लड़ूंगी। धीरज के लडक़ों ने कहा कि तुम यहां खिचड़ी क्यों बंटवा रहे हो? इस पर विवाद हो गया था, लेकिन रात को धीरज और उसके साथियों ने मुझे रोककर बदसलूकी की, जिसकी शिकायत की गई है।  -डॉ. अर्चना अवस्थी

जिस वक्त की वो घटना बता रही हैं, उस वक्त मैं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ताजी के साथ शिवरात्रि के कार्यक्रमों में था। हमारे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। उलटा हमारे कार्यकर्ताओं को मारा गया है, जिसकी शिकायत की गई।  -धीरज ठाकुर, युवा मोर्चा पदाधिकारी


मुझे तो वहां अतिथि के रूप में बुलाया गया था। बाद में मालूम पड़ा कि कोई विवाद हुआ है। कोई महिला पुरुषों के साथ कैसे मारपीट कर सकती है?  -श्रेष्ठा जोशी, महिला मोर्चा कार्यकर्ता

Share:

Sri Lanka के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए West Indies टीम की घोषणा

Sat Mar 13 , 2021
टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया हैं जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल की थी। वहीं, जेसन होल्डर और बाएं हाथ के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पहला टेस्ट मैच 21 से 25 मार्च तक सर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved