img-fluid

झारखंड में युवा मतदाताओं की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी, सर्विस वोटर घटे

November 12, 2024

रांची । झारखंड(Jharkhand) में युवा मतदाताओं (Young voters)की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी(Unexpected hike ) हुई है। भारत निर्वाचन आयोग (election commission of india)के आंकड़ों के अनुसार, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या छह माह में जहां 2.55 लाख बढ़ी है, वहीं बीते पांच सालों में दोगुना से ज्यादा हो गई है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, विधानसभा चुनाव-2019 में राज्य में 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 5 लाख 49 हजार 619 थी, जो बीते मई में संपन्न लोकसभा चुनाव में बढ़कर 09 लाख 29 हजार 71 हो गई। वर्तमान विधानसभा चुनाव (15 अक्टूबर 2024 तक) में 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या बढ़कर 11 लाख 84 हजार 150 पहुंच गयी है। यानी लोकसभा चुनाव से वर्तमान विधानसभा चुनाव के बीच बीते छह माह में युवा मतदाताओं की संख्या में जहां 02 लाख, 55 हजार, 79 का इजाफा हुआ है, वहीं 2019 के विधानसभा से 2024 के इस विधानसभा चुनाव के बीच पांच सालों में राज्य में युवा मतदाता 06 लाख 34 हजार, 531 (दोगुना से ज्यादा) हो गए।

बीते विधानसभा चुनाव में राज्य में नि:शक्त मतदाओं की संख्या 03 लाख, 66 हजार 204 थी, जो वर्तमान चुनाव में बढ़कर 03 लाख, 67 हजार 625 पहुंच गयी है। बीते लोकसभा चुनाव में राज्य में 4531 सर्विस वोटर थे, जो वर्तमान चुनाव में घटकर 43995 रह गए हैं। वहीं 85 साल से ऊपर के 25 हजार वोटर घट गए।

लोकसभा चुनाव के बाद 2.12 लाख महिला मतदाता बढ़ीं

लोकसभा चुनाव से वर्तमान विधानसभा चुनाव की तुलना करें तो बीते छह माह में महिला मतदाताओं की संख्या में जहां 2.12 लाख की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 1416 पुरुष मतदाता कम हो गए। चुनाव आयोग के अनुसार, बीते लोकसभा चुनाव में राज्य में महिला मतदाओं की संख्या 01 करोड़ 26 लाख 86 हजार 973 थी, जो वर्तमान विधानसभा चुनाव में बढ़कर 01 करोड़ 28 लाख 99 हजार 19 हो गयी है। वहीं बीते विधानसभा की तुलना में महिलाओं की संख्या 18 लाख, 24 हजार, 551 बढ़ी है। वहीं पुरुष मतदाओं की संख्या बीते लोकसभा चुनाव में 01 करोड़, 31 लाख, 45 हजार, 652 थी, जो वर्तमान चुनाव में घटकर 01 करोड़, 31 लाख, 44 हजार, 236 रह गयी है। बीते विस चुनाव की तुलना में 12 लाख, 02 हजार, 340 पुरुष मतदाता बढ़े हैं।

Share:

Manipur: 11 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद बढ़ा तनाव, जिरीबाम जिले में कर्फ्यू, कुकी संगठन ने बुलाया बंद

Tue Nov 12 , 2024
इंफाल. मणिपुर (Manipur) में पिछले साल 3 मई से शुरू हुआ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते चार दिनों में राज्य में हिंसा (violence) की 8 अलग-अलग वारदातें सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला 11 नवंबर का है, जब जिरीबाम जिले (Jiribam district) में बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन और उसके बगल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved