• img-fluid

    25 दिसंबर से महाकाल में बढ़ जाएगी दर्शनार्थियों की संख्या

  • December 17, 2024

    • शीतकालीन अवकाश से लेकर नए साल की शुरुआती सप्ताह तक लाखों लोग उज्जैन आएँगे

    उज्जैन। पिछले कुछ महीनों से महाकाल लोक आने वाले भक्तों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन अब फिर भक्तों की संख्या बढ़ रही है। वहीं 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएँगे और फिर लाखों श्रद्धालु महाकालेश्वर दर्शन के लिए आना शुरू हो जाएँगे।



    महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद से ही महाकाल लोक को देखनेे देशभर से भक्तों का रूख धार्मिक नगरी की ओर हो गया था लेकिन दीपावली तथा उसके बाद भक्तों की संख्या में कमी आ रही थी। अब एक बार फिर महाकाल लोक में भक्तों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। प्रतिदिन 30 से 40 हजार भक्तों का पहुँचना शुरू हो गया है। आज से 9 दिन बाद 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश की शुरूआत होने पर भक्तों की संख्या लाखों में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले एक साल में करोड़ों भक्त देश-विदेश से यहाँ पहुँचे थे। प्रतिदिन डेढ़ से 2 लाख भक्तों की संख्या महाकालेश्वर की नगरी में दिखाई दे रही थी। महाकाल लोक जाने वाले मार्गों पर पैर रखने की जगह तक नहीं मिल पा रही थी। महाकाल क्षेत्र में रोजगार, व्यवसाय क्या अवसर बढ़ गए थे। वहीं अब यह सिलसिला एक फिर से शुरू होता नजर आने लगा है।


    भीड़ बड़ी तो बिगडऩे लगा यातायात
    महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के आसपास यातायात की व्यवस्था बिगड़ती दिखाई देने लगी है जो अब सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। प्रशासन, मंदिर समिति और पुलिस समस्या से निपटने के लिये लगातार कई प्लान तैयार कर चुकी है, लेकिन धतरातल पर सार्थक होती नजर नहीं आ रही है। कुछ दिनों से हरिफाटक ब्रिज, चारधाम मंदिर, हरिसिद्धी पाल, महाकाल घाटी के आसपास जाम के हालत बने हुए है।

    फिर होने लगी होटल, रेस्टोरेंट में एडवांस बुकिंग..
    उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक बनने के बाद पहली बार श्रावण-भादौ मास में सबसे अधिक व्यवसाय होटल वालों का चमका था। बाहर से आने वाले भक्तों को ठहरने की जगह नहीं मिल पा रही थी। लोगों ने अपने घरों का व्यवसाय का साधन बना लिया है। लेकिन इसके बाद से होटल व्यवसाय कमजोर पड़ गया था। इस दौरान सिर्फ महाकाल मंदिर के आसपास की होटलों में बुकिंग हो रही थी। एक बार फिर से भक्तों की संख्या बढऩे पर होटल का व्यवसाय करने वालों के चेहरे पर चमक आने लगी है। महाकाल मंदिर के आसपास 2 से 3 किलोमीटर के क्षेत्र में हर घर होटल बना हुआ है।

    Share:

    सिंहस्थ को लेकर इंदौर में पुलिस विभाग की तैयारी, सेटअप के लिए माँगी जमीन

    Tue Dec 17 , 2024
    इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर सहित थाने और आवास के लिए राजस्व विभाग से माँगी जमीन उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के लिए इंदौर पुलिस ने प्लानिंग शुरू कर दी है। इंदौर शहर की 19 लोकेशन पर कलेक्टर को प्रस्ताव भेजकर 20 एकड़ जमीन मांगी है। इसमें से कुछ स्थानों पर पुलिस को जमीन का आवंटन भी हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved