img-fluid

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में बढ़कर 119.9 करोड़ हुई : ट्राई

May 04, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या (Number of Telecom subscribers) मार्च में मामूली बढ़कर 119.9 करोड़ (119.9 crore in March) हो गई है। दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में यह इजाफा रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के नए ग्राहकों को जोड़ने के कारण हुई है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI)) ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया कि भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या फरवरी, 2024 के अंत में 1,19.77 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 के अंत में 1,19.93 करोड़ हो गई है। इस तरह इसमें मासिक आधार पर 0.13 फीसदी की वृद्धि हुई है।


ट्राई की जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या मार्च में बढ़कर 92.4 करोड़ हो गई है। इस दौरान रिलायंस जियो ने 21.4 लाख मोबाइल ग्राहकों जोड़े हैं जबकि भारती एयरटेल ने 17.5 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, वोडाफोन-आइडिया (वीआईएल) ने 6.8 लाख मोबाइल ग्राहक, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 23.5 लाख और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) ने अपने 4,674 ग्राहक खो दिए हैं।

दूरसंचार नियामक के अनुसार मार्च 2024 के अंत तक वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.37 करोड़ हो गई है, जो फरवरी 2024 के अंत तक 3.31 करोड़ थी। वायरलाइन खंड में नए ग्राहक जोड़ने में रिलायंस जियो सबसे आगे रही और उसने 3.99 लाख नए ग्राहक को जोड़े हैं। इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा और उसने 2,06,042 नए ग्राहक जोड़े। इसके साथ ही वीआईएल में 39,713 उपयोगकर्ता शामिल हुए। कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर मार्च 2024 के अंत तक 92.40 करोड़ हो गई। इसमें 0.80 प्रतिशत की मासिक वृद्धि हुई।

Share:

कार्लाइल ग्रुप ने यस बैंक में बेची हिस्सेदारी, लगातार गिर रहा बैंक का शेयर

Sat May 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) ने यस बैंक (yes bank) में करीब दो प्रतिशत हिस्सेदारी (equity) खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 1,441 करोड़ रुपये में बेच दी है। अमेरिका स्थित कार्लाइल ग्रुप ने अपनी सहयोगी इकाई सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स के जरिये बेची है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक सीए बास्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved