• img-fluid

    आधी हो गई रिपोर्ट की संख्या, 10 के स्थान पर अब 5 केस दर्ज हो रहे हैं रोज

  • July 27, 2020


    कोरोना काल में वाहन चोरी पर लगा ब्रेक 
    इदौर। शहर में पिछले कुछ सालों से वाहन चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। हर रोज 10 के लगभग वाहन चोरी के केस दर्ज होते थे, लेकिन कोरोना काल में इस पर ब्रेक लगा है। अब रोजाना 5 के लगभग वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है। जो काम पुलिस नहीं कर सकी वह कोरोना ने कर दिया। अब शहर में पहले के मुकाबले आधे से भी कम वाहन चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं।
    पुलिस रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पहले शहर में रोजाना 10 के लगभग वाहन चोरी की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज होती थी, लेकिन पिछले 3 दिनों के पुलिस रिकॉर्ड पर नजर डालें तो देखने में आया है कि 24 तारीख को शहर में 4 वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुईं, वही 25 तारीख को 6 वाहन तो वहीं 26 तारीख को 3 वाहन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुईं। हालांकि अब शहर में लॉकडाउन हट चुका है, लेकिन फिर भी बाजारों में लोगों का आना-जाना कम ही है। लॉकडाउन के दौरान तो वाहन चोरी की रिपोर्ट आना लगभग बंद-सा हो गया था, लेकिन अभी भी इस पर ब्रेक लगा हुआ है।
    हर महीने चोरी होते हैं 300 वाहन, 10 प्रतिशत भी नहीं हो पाते बरामद
    शहर में पिछले कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि हर रोज 10 के लगभग वाहन चोरी होते हैं। इस हिसाब से एक माह में 300 के लगभग गाडिय़ां चोरी हो जाती हैं और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इनमें से 10 से 15 प्रतिशत ही वाहन पुलिस बरामद कर पाती है। शहर से चोरी हुए वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे जाते हैं। पुलिस कई बार चोर गिरोह को पकड़कर गांव से वाहन बरामद करती है, लेकिन फिर भी 10 प्रतिशत वाहन ही बरामद हो पाते हैं।
    बाजार और मॉल रहते हैं चोरों के निशाने पर
    पुलिस सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक वाहन व्यस्त बाजार, मॉल और अस्पतालों के बाहर से चोरी होते हैं, लेकिन कोरोना काल में जहां बाजार पूरी तरह अभी खुले नहीं हैं, वहीं मॉल भी अभी तक बंद हैं। अस्पताल में भी कम लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शहर में चैकिंग के चलते भी वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आई है।

    Share:

    रेलवे के 70 आइसोलेशन कोच तैयार

    Mon Jul 27 , 2020
    एक कोच में 24 मरीजों के रहने की व्यवस्था इन्दौर। शहर में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसको लेकर आइसोलेशन वार्ड की भी जरूरत होगी। रेलवे ने इसके लिए अप्रैल माह से ही कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाना शुरू कर दिया था। इन्दौर में अभी 70 कोच आइसोलेशन के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved