नई दिल्ली। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में में 95,880 लोग स्वस्थ हुए। इसके साथ ही देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42 लाख 8 हजार से भी अधिक हो गई है जबकि अमेरिका में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42 लाख से कम है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6,925,941 हो गई है, जबकि वहां 203,171 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर करीब 80% हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.61 प्रतिशत रह गई है। अब भारत में दुनिया भर में संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की करीब 19% संख्य़ा है। मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार के नेतृत्व में आक्रामक तरीके से जांच करके रोगियों की जल्दी पहचान करने के केंद्रित, क्रमबद्ध और प्रभावी उपायों, त्वरित निगरानी और मानकीकृत उच्च गुणवत्ता पूर्ण क्लीनिकल देखभाल के कारण इस वैश्विक उपलब्धि को हासिल किया जा सका है।