• img-fluid

    अमेरिका में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या हुई 2.19 लाख से अधिक

  • October 18, 2020

    वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका (America)  में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 81 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

    इस संबंध में अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,19,157 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 81 लाख काे पार कर 81,02,133 हो गयी है।

    अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,347 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,204 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 16,952 लोगों की मौत हो चुकी है।

    इनके अलावा अन्‍य शहरों की बात करें तो टेक्सास में कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण 17,440 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 15,917 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स तथा इलिनॉयस में नौ हजार से अधिक जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

    Share:

    हैदराबाद के बालापुर में झील फूटने से कई इलाकों में पानी भरा, कारें बहीं

    Sun Oct 18 , 2020
    हैदराबाद. हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन पूरी तरह बेहाल है. शनिवार रात हुई तेज बारिश की वजह से लबालब भरी बालापुर झील का बांध भी टूट गया. जिस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. बता दें कि इस समय Hyderabad के हफीज बाबा नगर, फूलबाग, उमर कॉलोनी, इंदिरा नगर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved