काठमांडू । नेपाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) के अब 315 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,000 के पार हो गई है। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में 20,086 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये हैं। इस हफ्ते की शुरुआत से ही नेपाल में कोरोना के नये मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है।
मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं कर रहे और धार्मिक आयोजनों और राजनीतिक कार्यकर्मों में हिस्सा ले रहे जिससे कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि आई है। उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोग मास्क नहीं पहन रहे। हमें इस संबंध में सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कई शिकायतें मिली हैं। ”
उधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत के रास्ते नेपाल आने वाले काफी लोगों की कोरोना वायरस जांच नहीं हो रही है । वे सीधे यहां आकर लोगों के बीच रह रहे हैं, अंदेशा है कि इस कारण से भी यहां कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बतादें कि नेपाल में सरकार ने 22 जुलाई को चार महीने का लॉकडाउन समाप्त कर दिया जिसके बाद कोविड मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved