नई दिल्ली। तीसरी लहर की आहट के बीच भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दस दिनों की बात करें तो प्रतिदिन औसतन 45 हजार के आसपास संक्रमित सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके तहत देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 45,352 संक्रमित पाए गए। वहीं 34,791 लोग ठीक होकर अपने घर गए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि देश में 97.45 प्रतिशत रिकवरी रेट है।
India reports 45,352 new #COVID cases, 34,791 recoveries & 366 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry; recovery rate at 97.45%
Active cases: 3,99,778
Total recoveries: 3,20,63,616
Death toll: 4,39,895Total vaccination: 67,09,59,968 pic.twitter.com/1p6womc7fI
— ANI (@ANI) September 3, 2021
गुरुवार से घटी संख्या
दूसरी लहर के करीब दो महीने बाद सबसे ज्यादा 47,092 कोरोना के मामले गुरुवार को दर्ज किए गए थे, लेकिन शुक्रवार को यह संख्या घट गई। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 1749 मरीज कम हुए।
केरल में अभी भी खतरा
देश में सबसे ज्यादा मामले केरल में ही सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जो 45,352 मामले दर्ज किए गए उसमें अकेले केरल में 32,092 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। केरल में 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 188 दर्ज की गई तो देश में 366 लोगों की मौत हुई।
अब कुल 3,99,778 मामले
देश में अब कुल 3,99,778 कोरोना मरीज सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत 3,20,63,616 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल 4,39,895 मौतें अब तक कोरोना से हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved