- वेटिंग की संख्या भी हर दिन बढ़ रही, जनरल डिब्बों में पैर रखने की जगह नहीं
उज्जैन। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश व देश के प्रमुख देवी मंदिरों में दर्शन करने जाने वालों की संख्या उज्जैन से भी कम नहीं है और यही कारण है कि मैहर, वैष्णोदेवी और अन्य देवी स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की संख्या हर दिन बढ़ रही है। रेल अधिकारियों के अनुसार प्रमुख ट्रेनों में अभी दो सौ से अधिक वेटिंग चल रही है वहीं जनरल डिब्बों में तो पैर रखने की भी जगह नहीं दिखाई दे रही है। इधर देवी मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वाले बसों में भी बुकिंग करा रहे है। अभी चैत्र नवरात्रि चल रही है और इसके चलते देवास भी टेकरी पर दर्शन करने वाले बड़ी संख्या में लोग जा रहे है।
इस कारण विशेषकर सुबह सबेरे देवास जाने वाली बसों में यात्रियों की भीड़ है वहीं इंदौर में बिजासन टेकरी नलखेड़ा स्थित बगुलामाता मंदिर में भी बिजासन टेकरी पर दर्शन करने जाने वालों की भीड़ बसों में है। इसके अलावा ट्रेनों से भी लोग वैष्णो देवी, मैहर सतना आदि स्थानों पर पहुंच रहे है। रेल अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की भीड़ अधिक होने से रिजर्वेशन कोचों में वेटिंग ज्यादा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख ट्रेनों में करीब दो सौ से अधिक वेटिंग चल रही है। देवी मंदिरों में दर्शन करने वाले जनरल डिब्बों में भी यात्रा कर रहे है ओर इस कारण इन जनरल डिब्बों में भीड़ अधिक है। रेल अधिकारियों का कहना है कि होली के समय से जो स्पेशल ट्रेनें धार्मिक स्थलों से गुजरती हैं, उनकी अवधि को लगातार बढ़ाया जा रहा है। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।