उज्जैन। पिछले दिनों के मुकाबले धीरे-धीरे अब ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढऩे लगी है। दीपावली के नजदीक आते-आते इसमें और ईजाफा होगा। इधर यात्रियों की भीड़ के बावजूद स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म टिकट महंगा होने के कारण परिजन कम ही नजर आ रहे हैं। अनलॉक के बाद जून महीने तक उज्जैन रेलवे स्टेशन से 22 यात्री ट्रेनों का संचालन हो पा रहा था। उस दौरान स्टेशन पर रोजाना 1 हजार से भी कम यात्रियों की आवाजाही हो रही थी लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे उज्जैन से होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ी वैसे-वैसे यह आंकड़ा रोजाना 5 हजार तक पहुँच गया था। इधर श्राद्ध पक्ष निपटने के बाद नवरात्रि आरंभ होते ही यात्रियों की संख्या ट्रेनों में और बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved