img-fluid

कूनो नेशनल पार्क में 18 हो गई चीतों की संख्या, नए शावकों के जन्म से बढ़ी रौनक

January 04, 2024

भोपाल: साल भर पहले शुरू हुआ चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) में अब कामयाबी मिलने लगी है. मध्य प्रदेश स्थित कूनों नेशनल पार्क (Koon National Park) में बीते दिनों मादा चीता के बाद अब आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया (Asha gave birth to three cubs) है. तीन नए शावकों के जन्म के बाद कूनों नेशनल पार्क में चीतों की संख्या (Number of leopards in Koon National Park
​) बढ़ कर 18 पर पहुंच गई है. इन चीतों में 14 चीते व्यस्क हैं जबकि चार शावक हैं. कूनों में चीतों की बढ़ती संख्या से अधिकारी उत्साहित हैं.

बता दें, सितंबर 2022 में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए गए थे. इनमें आठ चीते नामीबिया, जबकि 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे. मादा चीता ज्वाला द्वारा चार शावकों को जन्म दिया था. जिसके बादय यहां चीतों की संख्या बढ़कर 24 तक पहुंच गई थी. हालांकि इनमें से तीन वयस्क चीतों के साथ 3 शावक चीतों की बीते साल मौत हो गई थी. वर्तमान में कूनो नेशनल पार्क में कुल 14 चीते हैं, जिनमें 7 नर औ 7 मादा चीते हैं. पार्क में एक शावक 9 माह का है, जबकि बीते दिनों मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया. इस तरह कूनों नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.


मादा चीता आशा 6 साल की है. 17 सितंबर 2022 को अन्य 8 चीतों के साथ उसे भारत लगाया गया था. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सप्ताह भर पहले ही आशा चीता ने 3 शावक जन्मे हैं. कूनो पार्क प्रबंधन के अनुसार, तीनों शावक स्वस्थ हैं. जिस मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है उसे नामीबिया से लाया गया था.

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार, जुलाई-अगस्त में चीतों की मौत के बाद सभी चीतों को वापस बाड़े में शिफ्ट किया कर दिया गया था. सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में आशा के बाड़े में नर चीता पवन को छोड़ा गया था. उस दौरान मेटिंग हुई और आशा गर्भवती हुई. वर्तमान में आशा बाड़ा नंबर 3बी में है, जिसकी पिछले एक पखवाड़े से निगरानी की जा रही थी. पिछले एक सप्ताह से आशा बाड़े में एक ही स्थान पर बार-बार आ जा रही है. इससे कूनो अधिकारियों को शावकों के जन्म की बात समझने में देर नहीं लगी. बुधवार (3 दिसंबर) को मादा चीता आशाव अपने शावकों से हटकर शिकार के दूसरे स्थान पर गई थी, इसी दौरान ट्रैकिंग टीम ने बाड़े में पहुंच कर शावकों के फोटो और वीडियो लिए.

Share:

MP कांग्रेस के पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन, पार्टी के लिए कही ये बड़ी बात

Thu Jan 4 , 2024
भोपाल। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के समाप्त होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक (Former Congress MLA) ने गुरुवार को पार्टी को अलविदा कह दिया है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक कमलापत आर्य (Former MLA Kamalapat Arya) ने गुरुवार को भारतीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved