img-fluid

MP में संक्रमितों की संख्या 3 लाख और मृतकों की संख्या 4 हजार के पार

April 03, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों (New cases of corona) में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2777 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या तीन लाख और मृतकों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है। यहां (corona) संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 834 और मृतकों की संख्या 4014 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना (corona) से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 2700 के पार पहुंचा है। इससे पहले 24 सितम्बर 2020 को यहां एक दिन में सर्वाधिक 3607 नये मामले सामने आए थे। वहीं, एक दिन पहले गुरुवार को यहां 2546 नये संक्रमित मिले थे।


नये मामलों (corona) में इंदौर-682, भोपाल-528, जबलपुर-185, ग्वालियर-115, खरगौन-75, उज्जैन-85, रतलाम-85, सागर-31, छिंदवाड़ा-66, बैतूल-66, विदिशा-39, धार-44, रीवा-20, नरसिंहपुर-35, शिवपुरी-45, सतना-22, बालाघाट-37, बड़वानी-50, देवास-36, नीमच-26, मंदसौर-30, शहडोल-27, सीहोर-24, दमोह-19, झाबुआ-49, खंडवा-27, रायसेन-19, राजगढ़-19, कटनी-43, शाजापुर-29, सिवनी-25, गुना-21, अलीराजपुर-15, उमरिया-11, बुरहानपुर-21, टीकमगढ़-19, मंडला-16, पन्ना-12, निवाड़ी-10 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। होशंगाबाद एकमात्र ऐसा जिला है, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 26,514 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2777 पॉजिटिव और 23,737 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 122 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 10.4 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,98,057 से बढ़कर 3,00,834 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 70,991, भोपाल-52,478, जबलपुर-19,360, ग्वालियर-17,757, खरगौन-6554, सागर-6255, उज्जैन-6247, रतलाम-5972, बैतूल-4837, धार-4564, रीवा-4473, होशंगाबाद-4129, विदिशा-4118, नरसिंहपुर-3946, शिवपुरी-3886, छिंदवाड़ा-3816, सतना-3752, बालाघाट-3512, बड़वानी 3521, देवास-3352, नीमच 3331, मुरैना 3298, मंदसौर-3251, शहडोल 3237, सीहोर-3140, दमोह-3119, खंडवा-2848, झाबुआ-2861, रायसेन-2783, राजगढ़-2740, कटनी-2559, हरदा-2266, सीधी-2245, अनूपपुर-2217, छतरपुर-2183, शाजापुर-2142, सिंगरौली-2055, दतिया-2019, सिवनी-1811, गुना-1773, श्योपुर-1626, भिण्ड-1540, अलीराजपुर-1474, उमरिया-1438, टीकमगढ़-1435, बुरहानपुर-1451, मंडला-1358, पन्ना-1295, अशोकनगर-1203, डिंडौरी-1130, निवाड़ी-724 और आगरमालवा-762 मरीज शामिल हैं।राज्य में आज कोरोना से 16 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के तीन, जबलपुर-रतलाम के दो-दो और  भोपाल, ग्वालियर, खरगौन, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, देवास, शाजापुर व मंडला जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3998 से बढ़कर 4014 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 965, भोपाल 634, ग्वालियर-237, जबलपुर-269, खरगौन-120, सागर-154, उज्जैन 110, रतलाम-94, धार-61, रीवा-36, होशंगाबाद-62, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-43, मुरैना-29, बैतूल-83, बालाघाट-16, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-28, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-60, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-37, झाबुआ-27, रायसेन-47, राजगढ़-71, खंडवा-67, कटनी-21, हरदा-37, छतरपुर-33, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-26, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-17, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-19, मंडला-11, अशोकनगर-17, पन्ना-05, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-30, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।


बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,77,484 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1482 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 18,057 से बढ़कर 19,336 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई है।

Share:

यूएस कैपिटल हिल इलाके में गोलीबारी, कार की टक्कर से अधिकारी की मौत, संदिग्ध भी ढेर

Sat Apr 3 , 2021
वॉशिंगटन। यूएस कैपिटल (US Capitol) में फायरिंग(Firing) की रिपोर्ट के बाद पुलिस(Police) ने इलाके को सील कर दिया. यूएस कैपिटल बिल्डिंग (US Capitol Building) के पास एक गाड़ी ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। जबकि एक संदिग्ध भी (Suspect Killed) मारा गया है. बताया जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved