• img-fluid

    नवंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 9 फीसदी बढ़ी: डीजीसीए

  • December 16, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या (number of domestic air passengers) नवंबर महीने में 9.06 फीसदी (9.06 percent increase) बढ़कर 1.27 करोड़ से अधिक (more than 1.27 crores) रही। एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1.17 करोड़ थी। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines.) देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी (country’s largest domestic aviation company) बनी रही।

    नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने डीजीसीए ने शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में बताया कि नवंबर में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 1.27 करोड़ रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 1.17 करोड़ रही थी। इसमें सालाना आधार पर 9.06 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।


    आंकड़ों के अनुसार इस दौरान इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी बनी रही। हालांकि, नवंबर में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 61.8 फीसदी हो गई है, जो अक्टूबर में 62.6 फीसदी रही थी। नवंबर महीने में किसी भी अनुसूचित विमानन कंपनी का ‘ऑन-टाइम परफॉर्मेंस’ (ओटीपी) अंक 80 फीसदी से अधिक नहीं रहा।

    डीजीसीए के मुताबिक जनवरी-नवंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 25.09 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,382.34 लाख रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1,105.10 लाख रही थी। आंकड़ों के मुताबिक स्पाइसजेट की घरेलू बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में पांच फीसदी से बढ़कर नवंबर महीने में 6.2 फीसदी हो गई, पिछले महीने इसका ओटीपी स्कोर 41.8 फीसदी था।

    विमान नियामक के मुताबिक एयर इंडिया की घरेलू बाजार हिस्सेदारी नवंबर में 10.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रही जबकि विस्तारा की हिस्सेदारी पिछले महीने मामूली गिरावट के साथ 9.4 फीसदी रह गई। अकासा एयर और एआईएक्स कनेक्ट की हिस्सेदारी नवंबर में क्रमशः 4.2 फीसदी और 6.6 फीसदी पर अपरिवर्तित रही। एयर इंडिया का ओटीपी स्कोर 62.5 फीसदी, जबकि एईक्स कनेक्ट तथा एलायंस एयर का ओटीपी स्कोर क्रमशः 69.7 फीसदी और 66.1 फीसदी रहा है।

    उल्लेखनीय है कि अनुसूचित घरेलू एयरलाइन कंपनियों के ‘ऑन-टाइम परफॉर्मेंस’ (ओटीपी) की गणना चार महानगरों के हवाई अड्डों बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई पर उनकी सेवाओं के आधार पर की जाती है।

    Share:

    देश का निर्यात नवंबर में 2.83 फीसदी घटकर 33.9 अरब डॉलर हुआ

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश का निर्यात (Country’s exports.) इस साल नवंबर में 2.83 फीसदी (Decrease of 2.83 percent) घटकर 33.90 अरब अमेरिकी डॉलर (US$ 33.90 billion.) रह गया, जो पिछले साल इसी महीने 34.89 अरब अमेरिकी डॉलर (34.89 billion US dollars.) था। इस दौरान आयात भी घटकर 54.48 अरब डॉलर रह गया, जो नवंबर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved