ब्रासीलिया । ब्राजील में कोरोना वयारस (कोविड-19) से होने वाली मौतों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि करीब 80 लाख लोग अब तक इससे प्रभावित हो चुके हैं। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है ।
मंत्रालय ने बताया कि देश में इस महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 1524 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद देश में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या 2,00,498 हो गयी है। वहीं इस दौरान संक्रमण के 87, 843 नये मामले सामने आए, जिसके बाद इस विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 79, 61,673 हो गया है। देश में अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से निजात पा चुके हैं।
वहीं, अमेरिका के टेक्सास तथा पेनसिल्वेनिया प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये स्ट्रेन का मामला सामने आया है। टेक्सास तथा पेनसिल्वेनिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। टेक्सास के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “टेक्सास में कोविड-19 बी.1.1.7 वैरिएंट का पहला मामला हैरिस क्षेत्र में सामने आया है।”
स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि जिस व्यक्ति में कोरोना के नए वैरिएंट का पता चला है, उसके यात्रा करने का इतिहास नहीं है। उधर, पेनसिल्वेनिया के स्वास्थ्य सचिव राचेल लेविन ने प्रांत में बी.1.1.7 स्ट्रेन के पाए जाने की पुष्टि की। इससे पहले जॉर्जिया, न्यूयॉर्क, कोरोराडो, कैलीफोर्निया तथा फ्लोरिडा में भी कोरोना के नए वैरिए के मामले सामने आ चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved