नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मात्र 29 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या दो से बढ़कर तीन लाख पहुंच गई और इस दौरान एक हजार से अधिक मरीजों की मौत भी हुई हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 02 मार्च को सामने आया था और पहले एक लाख संक्रमित का आंकड़ा 126 दिन बाद अर्थात 06 जुलाई को पार हुआ था। वहीं एक से दो लाख संक्रमितों की संख्या महज 65 दिन में लांघ गई। नौ सितंबर को दिल्ली में दो लाख एक हजार 114 मरीज थे और इसके बाद महज 29 दिनों में आठ अक्टूबर को कुल संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर 300833 पर पहुंच गया।
वहीं, बतादें कि इस अवधि में वायरस से 1015 मरीजों की जान गई। दिल्ली में कोरोना से कुल 5653 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के लिये इस अवधि में अच्छा यही रहा है कि एक लाख से अधिक मरीज ठीक भी हुए। नौ सितंबर को कोरोना को मात देने वाल़ों की कुल संख्या एक लाख 72 हजार 763 थी। पिछले 29 दिनों में यानी आठ अक्टूबर तक 100185 और मरीज ठीक हुए और वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा दो लाख 72 हजार 948 पर पहुंच गया। इस अवधि में दिल्ली की रिकवरी दर भी 85.87 प्रतिशत से सुधरकर 90.33 प्रतिशत हो गया। इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 1541 घटकर 23773 से 22232 रह गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved