img-fluid

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब, 24 घंटे में आए 63,490 नए केस

August 16, 2020


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 63 हजार 490 नए मामले सामने आए, जबकि 944 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है। शुक्रवार की बात करें तो कोरोना के 65,002 मामले सामने आए थे जबकि 996 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 77 हजार 444 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 49 हजार 980 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 18 लाख 62 हजार 258 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई दे रहा है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए जबकि 322 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है। इसके अलावा 322 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 19,749 हो गई है। मुंबई शहर में शनिवार को 1,254 मामले सामने आए, जबकि 48 लोगों की मौत हुई।
दिल्ली में शनिवार को 1,276 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या करीब 1.52 लाख हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत दर्ज हुई, जिन्हें मिलकार दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,188 हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 1,36,251 कोविड-19 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। वहीं 11,489 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 5,809 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है।
ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 57,126 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 9 और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है। राज्य में 1,521 और रोगियों के स्वस्थ होने की सूचना है, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 40,727 हो गई है।
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 8,818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,19,926 और मृतकों की संख्या बढ़कर 3,831 हो गई है। विभाग ने कहा कि ठीक होने के बाद 6,629 मरीजों को आज अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इसने बताया कि संक्रमण के 8,818 नए मामलों में से, 3,495 सिर्फ बेंगलुरु शहर में हैं। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 7,908 मामले आए थे।
केरल में शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 1,608 नए कोविड-19 मरीज सामने आए जिनमें 31 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,885 हो गई है। वहीं, इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है जिन्हे मिलाकर राज्य में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या 146 हो गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि इस अवधि में 803 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 14,891 मरीज उपचाराधीन हैं।

 

Share:

यूपीः लखीमपुर खीरी में 13 वर्षीय बच्ची से क्रूरता की हद पार, गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ी, जुबान काटी

Sun Aug 16 , 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दी गई। उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved