पिछले 24 घंटे में आए 54 हजार से ज्यादा नए केस
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों ने आज साढ़े 17 लाख के आंकड़े को भी पारकर लिया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 54 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। नए केस मिलने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख 50 हजार 723 हो गई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को रिकॉर्ड 54 हजार 735 मरीज बढ़े। इस दौरान 853 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि इसके पहले शुक्रवार को 57, 118 केस सामने आए थे और 764 लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 5 लाख 67 हजार 730 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 37 हजार 364 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 11 लाख 45 हजार 629 लोग ठीक हो चुके हैं और एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44% हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved