शादियों की भीड़ भी अब खत्म… दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में और भी घट जाएगी संक्रमण दर
इंदौर। दीपावली के बाद एकाएक शहर में बढ़े कोरोना मरीजों की संख्या अब कम होना शुरू हो गई है। हालांकि अभी भी 400 से अधिक मरीज रोजाना मिल रहे हैं, मगर बीते दिनों मरीजों की संख्या 800-900 तक पहुंच गई थी। अब उसमें तेजी से कमी हो रही है और उम्मीद की जा रही है कि दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में संक्रमण की दर और भी घट जाएगी, क्योंकि अब भीड़भरे आयोजन, जैसे शादियां भी खत्म हो गई हैं। मरीजों की संख्या घटने के साथ ही अस्पतालों के बेड भी खाली होने लगे और अब आसानी से मरीजों को एडमिशन मिल रहा है। बीते 24 घंटे में 419 नए पॉजिटिव मरीज हेल्थ बुलेटिन में बताए गए हैं।
बीते 24 घंटे में 4772 सैम्पलों की जांच की गई, जिनमें 4325 नेगेटिव और 419 पॉजिटिव बताए गए हैं। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब कुल 818 अधीकृत मौतें बताई गई हैं। वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या भी घटकर अब 4439 हो गई है, जिनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में और अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। दीपावली के बाद तेजी से इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आया और दो-तीन दिन तो ऐसे निकले, जिनमें 800-900 तक रोजाना मरीज मिले। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने देर रात जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन में यह संख्या आधी ही बताई है। पिछले 3-4 दिनों से 400 से कम मरीज मिल रहे हैं, लेकिन पुराने लम्बित प्रकरणों को भी समायोजित किया जा रहा है, जिसके चलते 400-425 के बीच पॉजिटिव मरीज घोषित किए जा रहे हैं। दीपावली पर मिलन समारोह और परिवारों द्वारा एक साथ मिलने-जुलने के कारण संक्रमण बढ़ा और उसके बाद फिर शादियों की धूम देवउठनी ग्यारस से शुरू हो गई। बीते दिनों में शहर में कई रसूखदार परिवारों की शादियों में हजारों की संख्या में भीड़ जुटी, जबकि 250 मेहमानों तक की ही गाइडलाइन थी। इन शादियों में भी कहीं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नजर नहीं आया, जिसके चलते डर था कि शादियों के कारण भी मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि बढ़ा हुआ संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगा है। देशभर में ही हर 24 घंटे में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। इंदौर में अभी तक कुल 49518 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि सैम्पलों की संख्या 582815 तक जा पहुंची है। अभी आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या भी लगभग बराबर है। बीते 24 घंटे में 2309 आरटीपीसीआर और 2327 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए हैं। वहीं 44261 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं अस्पतालों में भी मारामारी खत्म हो गई है। स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में संख्या और घटेगी।
417 नए मरीजों में सर्वाधिक 16 मिले विजय नगर में
बीते 24 घंटे में 217 इलाकों में 417 मरीजों की जानकारी सामने आई है। आज सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में सबसे ज्यादा 16 कोरोना मरीज विजय नगर क्षेत्र में तो 8-8 मरीज सुदामा नगर और बख्तावरराम नगर में और बढ़ गए, जबकि तिलक नगर में 7, पलसीकर, वल्लभ नगर, ओल्ड पलासिया, योजना 114 में 6-6 तो चंदन नगर, सिल्वर ओक कालोनी, मां लक्ष्मी नगर, अपोलो डीबी सिटी, नेमी नगर एक्सटेंशन में 5-5 मरीज बढ़े तो हॉटस्पॉट बने सुखलिया में 4, राजेन्द्र नगर, महावीर नगर, न्यू अग्रवाल नगर, शालीमार पॉम, रेडियो कालोनी, शिवधाम कालोनी, लिम्बोदी, राजेन्द्र नगर, पीपल्यापाला में भी 4-4 मरीज और अन्य क्षेत्र में भी इसी तरह मरीज मिल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved