नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गयी और इनकी संख्या 10 हजार से कम रही जबकि इसी अवधि में महामारी को मात देने वालों की संख्या 14 हजार से अधिक रही। राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या अब केवल पौने दो लाख के करीब रह गयी है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान संक्रमण के 8,289 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 76 हजार 963 हो गयी है। इसी दौरान 14,069 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 43 हजार 313 हो गयी।
सक्रिय मामले 8,597 कम होकर 1,75,585 रह गये हैं। इसी अवधि में 100 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 608 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.64 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटों में 2,496 सक्रिय मामले घटे। राज्य में सबसे अधिक 3,361 नये मामले और सबसे अधिक 5,606 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 70,625 रह गये हैं जो पूरे देश में सर्वाधिक है जबकि कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.19 लाख से अधिक हो गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3,625 हो गयी है।
महाराष्ट्र में इस दौरान केरल के समान सर्वाधिक 2,496 सक्रिय मामले कम हुए हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 43,561 रह गये हैं। राज्य में 3,080 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.15 लाख हो गयी है जबकि 30 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,815 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1,694 रह गयी है। राजधानी में पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,813 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6,21,565 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 683 और घट अब 6,846 रह गये। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,200 हो गया है तथा अब तक 9,17,361 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,813 रह गयी है तथा अभी तक 12,320 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,18,147 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 6,151 रह गये हैं और 10,122 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,52,082 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 2,265 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,483 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,56,230 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 25,155,357 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 4,19,388 मरीजों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved