पटना । बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गया है. यहां अपडेट किए गए जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 1 लाख 1 हजार 906 मरीज के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 515 की मौत हो गयी है. इसके साथ ही बिहार देश का ऐसा आठवां राज्य बन गया है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गयी है.
राज्य में शुरुआती 10 हजार केस सामने आने में 102 दिन लगे थे. उसके बाद सिर्फ 45 दिन में 90 हजार से ज्यादा मरीज बढ गये. लगभग एक लाख दो हजार मरीजों की पहचान होने के बाद बिहार एक लाख से ज्यादा केस वाला देश का आठवां राज्य बन गया है. राज्य में जिस रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उससे संभावना यही जतायी जा रही है कि बिहार अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल को भी पीछे छोड़ देगा.
दरअसल, शुरू से ही बिहार में कोरोना टेस्ट को लेकर गंभीर सवाल उठते रहे हैं. देश भर में कोरोना की जांच की सबसे सुस्त रफ्तार बिहार में ही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में बिहार सरकार ने टेस्टिंग की संख्या तेजी से बढ़ायी, लिहाजा अब ज्यादा केस मिल रहे हैं. बिहार में कोरोना का पहला मामला 21 मार्च को सामने आया था. मुंगेर के एक युवक की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
वैसे बिहार में कोरोना के मामले तो लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो बिहार में कुल 665972 सैंपल की जांच हुई है और इसमें 26120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस हिसाब से हर 25 सैंपल में एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रहा है. उससे पहले हर 16वां और जुलाई में हर आठवां शख्स पॉजिटिव मिल रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved