img-fluid

विश्‍व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 33 लाख के करीब, अब तक 5 लाख 77 हजार 843 लोग मृत

July 15, 2020


जिनेवा । कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बनकर पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रही है और लगातार इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार कोविड -19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.32 करोड़ हो गई है। वहीं अब तक दुनिया में इस वायरस से 5.77 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार, बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,32,84,292 थी और मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,77,843 हो गई थी। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 34,28,553 मामलों और 1,36,440 मौतों के साथ अमेरिका अब भी सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।

वहीं अमेरिका के बाद ब्राजील में 19,26,824 मामले और 74,133 मौतें दर्ज हुई हैं। संक्रमण की बात करें तो भारत तीसरे (9,36,181) स्थान पर है। इसके बाद रूस (7,38,787), पेरू (3,33,867), चिली (3,19,493), मेक्सिको (3,11,486), दक्षिण अफ्रीका (2,98,292), ब्रिटेन (2,92,931), ईरान (2,62,173), स्पेन (2,56,619), पाकिस्तान (2,53,604), इटली (2,43,344), सऊदी अरब (2,37,803), तुर्की (2,14,993) है।

वहीं फ्रांस (2,09,640), जर्मनी (2,00,456), बांग्लादेश (1,90,057), कोलंबिया (1,54,277), कनाडा (1,10,350), अर्जेंटीना (1,06,910) और कतर (1,04,533) हैं। वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में यूके (45,053), मैक्सिको (36,327), इटली (34,984), फ्रांस (30,032), स्पेन (28,409), भारत (24,309), ईरान (13,211), पेरू (12,229) और रूस (11,597) हैं।

Share:

कमलनाथ होंगे नेता प्रतिपक्ष

Wed Jul 15 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। 21 जुलाई कोै शिवराज सरकार बजट पेश कर सकती है। इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ही होंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधानसभा सचिवालय को नेता प्रतिपक्ष के साथ वाली चिट्ठी आज भेजने वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved