• img-fluid

    देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार, सक्रिय मामले 8.11 लाख से अधिक

  • September 03, 2020


    नयी दिल्ली । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 70 हजार नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार 38.43 लाख से अधिक हो गया जबकि 1015 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 67,400 से अधिक हो गयी।
    वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 77,712 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 38,43,820 तथा मृतकों की संख्या 67,473 हो गयी है। चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 25,674 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर आठ लाख के पार 8,11,670 पहुंच गये।

    इस दौरान 64,559 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों का आंकड़ा 29,64,081 पर पहुंच गया। देश में सक्रिय मामले 21.11 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.11 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.75 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.91प्रतिशत से सुधरकर आज 77.11 फीसदी पर पहुंच गयी।

    महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 17,433 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रात बढ़कर सवा आठ लाख के पार 8,25,739 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों में भी गिरावट दर्ज की गयी तथा इस दौरान 13,959 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या छह लाख के करीब 5,98,496 पहुंच गयी है। इस दौरान 292 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,195 हो गयी है।

    राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72.48 फीसदी पहुंच गयी जो मंगलवार को 72.31 प्रतिशत थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 3.05 फीसदी रह गयी। राज्य में आज 3,180 मरीजों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख के पार 2,01,703 पहुंच गयी जो मंगलवार को 1,98,523 रही थी।

    Share:

    आईपीएल: यूएई जाने से पहले केन विलियमसन के मन में आशंका

    Thu Sep 3 , 2020
    वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम में कोरोनावायरस के मामले पाए जाने से उनके मन में यूएई यात्रा को लेकर आशंका पैदा हो गई है। विलियमसन ने कहा कि अब वे अपने स्वास्थ्य और परिवेश को लेकर सतर्क रहना ज्यादा आवश्यक समझते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved