img-fluid

कुवैत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 61,872

July 24, 2020

कुवैत । कुवैत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 687 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,872 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार इस दौरान चार और लोगों की कोरोना से मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 421 हो गयी है तथा फिलहाल 9204 लोग विभिन्‍न अस्पतालों में भर्ती है जिसमे से 124 गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि 727 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,247 हो गयी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए चीन और कुवैत साथ मिल कर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के प्रसार के शुरुआती दिनों में कुवैत ने चीन को तीस लाख अमेरिकी डॉलर के चिकित्सिक उपकरण भी भेजे थे। इसमें अप्रैल 27 को चीन के चिकित्सिक विशेषज्ञों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए कुवैत का दौरा कर सहायता भी की थी।

बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देशर ब्रजिल है यहां अबतक 2,289,951 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 84,207 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस वायरस को हरा कर ठिक होने वालों की संख्या 1,570,237 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 1,288,130 लोग संक्रमित हुए है और 30,645 लोगों की मौत हुई जबकि 817,593 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 795,038 लोग संक्रमित है और अबतक 12,892 लोगों की मौत हो चुकी है, और 580,330 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Share:

कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की एक से अधिक खुराक लेनी होगी : बिल गेट्स

Fri Jul 24 , 2020
सैन फ्रांसिस्को । बिल गेट्स ने कहा है कि लोगों को कोरोना से खुद को बचाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन की कई खुराक लेनी पड़ सकती है। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक का कहना यह भी है कि मौजूदा वक्त कोई भी वैक्सीन ऐसी नहीं लग रही है जो एक ही खुराक में कारगर साबित हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved