img-fluid

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 97 हजार के पार

December 23, 2020


नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या एक करोड़ 97 हजार से अधिक हो गयी है और इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 96.60 लाख के करीब तथा सक्रिय मामले 2.88 लाख से अधिक है। जबकि महामारी से 1,46,438 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,153 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,00,97,581 हो गया। इस दौरान 24,467 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96,60,089 हो गयी है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 95.66 फीसदी हो गयी है। देश में सक्रिय मामले घटकर 2,88,308 रह गए और इसकी दर घटकर 2.85 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 291 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,46,438 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 58,376 रह गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,106 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,02,458 पहुंच गयी है। सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 4,122 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,94,080 हो गयी है तथा 75 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,876 तक पहुंच गया।

केरल राज्य में आज 6,049 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,15,342 पहुंच गयी और 5,057 लोगों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,50,836 हो गयी। इसी अवधि में 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,870 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 946 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 61,487 हो गयी।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,653 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 5,39,996 पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि इस अवधि में 2270 मरीजों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 5,14,309 हो गयी जबकि 38 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 9,439 हो गया।

आंध्र प्रदेश में इसी अवधि के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में मामूली कमी आने से इनकी संख्या घटकर 3,978 रह गयी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,79,339 तक पहुंच गयी और कोरोना से 412 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस से मुक्त होने वालों कुल संख्या 8,68,279 हो गयी है। राज्य में कोरोना के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7,082 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी का दौर लगातार जारी है। दिल्ली में सक्रिय मामलों में 787 की कमी आने से इनकी संख्या आज इनकी संख्या घटकर 8,735 रह गयी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में केवल 939 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,158,747 तक पहुंच गयी है जबकि 1,434 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,96,683 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी तक पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत (95.66 फीसदी) से अधिक है। इस दौरान 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,329 पहुंच गया है।

तमिलनाडु में उक्त अवधि के दाैरान 1,052 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,09,014 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 1,139 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,87,611 हो गयी। राज्य में रिवकरी दर बढ़कर 97.35 फीसदी हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 17 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,012 हो गया।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

Share:

आज आपके सितारे क्या कहते हैं, पढ़ें आज का भविष्यफल

Wed Dec 23 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत अगहन शुक्ल पक्ष नवमी, बुधवार, 23 दिसम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved