नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ें लोगों को डरा रहे हैं तो कभी ये मामूली राहत भी दे रहे हैं। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 6,317 नए कोरोना मरीज सामने आए और 6,906 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, मंगलवार को 5,326 और सोमवार को 6,563 मरीज सामने आए थे।
मौत के मुंह में समा गए 318 लोग
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर 318 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी। जबकि, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 453 दर्ज की गई थी। वहीं 575 दिन बाद सबसे कम सक्रिय कोरोना मरीज रह गए हैं। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब 78,190 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो 575 दिन बाद सबसे कम हैं।
57 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 57 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की खुराक दी गई। इसके बाद देश में टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 1,38,95,90,670 पहुंच गई है। वहीं अब तक देश में 34201966 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या 478325 पहुंच गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved