• img-fluid

    सोमवार से होने वाली नीलामी में फिर मिल सकेगा 0001 नंबर

  • October 15, 2022

    • पहली बार लगातार दो नीलामी में मिलेंगे दो नई सीरिज के नंबर
    • परिवहन विभाग ने कल नीलामी खत्म होने के बाद नई सीरिज एमपी 09 जेडई के वीआईपी नंबरों को भी किया अपलोड

    इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में गुरुवार को एमपी-09-जेडडी सीरिज का 0001 नंबर 5.49 लाख में नीलाम हुआ। खास बात यह है कि अगले सप्ताह सोमवार से गुरुवार के बीच होने वाली नीलामी में नंबरों के शौकीनों को एक बार फिर 0001 नंबर खरीदने का मौका मिल सकेगा। परिवहन विभाग ने कल ही नई सीरिज एमपी-09-जेडई के नंबरों को भी नीलामी के लिए पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इसके चलते अगली नीलामी में इस सीरिज के नंबरों को भी खरीदा जा सकेगा।

    ऑनलाइन नीलामी में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब लगातार दो नीलामी में हर बार नई सीरिज को शामिल किया जा रहा हो। अधिकारियों ने बताया कि जेडडी सीरिज पहले शुरू हो गई थी, लेकिन इसके वीआईपी नंबर समय पर नीलामी के लिए अपलोड नहीं हो सके थे। इसके चलते इस सप्ताह की नीलामी में इन्हें शामिल किया गया। इस दौरान त्योहारों पर वाहनों की बंपर बिक्री के कारण पहले से चल रही इस सीरिज के सभी नंबर वाहनों को अलॉट होने से सीरिज खत्म हो गई।


    इसके चलते कल ही नई सीरिज जेडई को शुरू किया गया है, वहीं आगामी दिवाली के त्योहार को देखते हुए इस सीरिज के वीआईपी नंबरों को भी बिना देरी किए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसके कारण अब अगले सोमवार से शुरू होने वाली नीलामी में आवेदक पहले से मौजूद नंबरों के साथ ही नई सीरिज के भी सभी वीआईपी नंबर खरीद सकेंगे। दिवाली को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि अगली नीलामी में 0001 सहित अन्य नंबरों के लिए और ऊंची बोली देखने को मिल सकती है। कल की नीलामी में कुल 44 नंबर नीलाम हुए। इनमें से सिर्फ पांच नंबरों पर ही एक से ज्यादा आवेदक होने के कारण बोली लगी, बाकी सभी नंबर मूल कीमत पर ही नीलाम हो गए।

    दिवाली पर वाहन लेने वाले अगली नीलामी में लेंगे नंबर
    बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग दिवाली पर नए वाहन खरीदने की तैयारी में हैं और नई सीरिज खुलने की जानकारी होने के कारण कल की नीलामी में ज्यादा लोगों ने भाग नहीं लिया, लेकिन अगले हफ्ते की नीलामी में बड़ी संख्या में नंबरों के बिकने की उम्मीद है। इसके कारण नीलामी में ऊंची बोली भी लगेगी। इससे विभाग को भी दिवाली पर बड़ा राजस्व मिलने की उम्मीद है।

    Share:

    150 से अधिक युवाओं को मिली नौकरी

    Sat Oct 15 , 2022
    सात कंपनियों ने हाथोहाथ दिया ऑफर लेटर इंदौर। रोजगार कार्यालय पोलोग्राउंड स्थित एक दिनी लघु रोजगार मेला लगाया गया। शहर की 7 कंपनियों ने 150 युवाओं को हाथोहाथ ऑफर लेटर देकर नौकरी दी है। कंपनी में लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स ने 16, पटेल मोटर्स ने 29, रूप रंग स्टोर्स ने 35, फ्लिपकार्ट 25, वरदान एग्री ने 10, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved