• img-fluid

    4.01 लाख में बिका 0001 नंबर

  • November 03, 2022

    • – नीलामी में बिके कुल 39 नंबर

    इंदौर। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा हर सप्ताह की जाने वाली नीलामी में आज 0001 नंबर 4 लाख 1 हजार में नीलाम हुआ। शाम को खत्म हुई नीलामी में कुल 39 नंबर नीलाम हुए। इनमें सिर्फ तीन नंबरों पर एक से ज्यादा आवेदक होने के कारण ऊंची बोली लगी बाकी 36 नंबर न्यूनतम कीमत (lowest price) पर ही नीलाम हो गए।

    उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा अगस्त से लागू नई व्यवस्था के तहत अब हर 15 दिन के बजाए हर सप्ताह सोमवार से गुरुवार के बीच वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है और एक ही सीरिज से सभी श्रेणी के वाहनों के लिए नंबरों को नीलाम किया जाता है। इसके तहत इस सप्ताह विभाग ने हाल ही में जारी हुई नई सीरिज एमपी-09-जेडएफ के वीआईपी नंबरों को भी नीलामी में शामिल किया था।


    इसके वीआईपी नंबरों में से सबसे ज्यादा डीमांड 0001 की रही। इसे लेने के लिए तीन दावेदार सामने थे, इनमें से आशा कंफेक्शनरी ने सबसे ऊंची बोली 4.01 लाख की लगाई, जिस पर यह नंबर नीलाम हुआ। इसी कंपनी ने इससे पहले 20 अक्टूबर को भी 0001 नंबर 3.51 लाख में खरीदा था।

    25 हजार का 1000 नंबर 55 हजार में बिका –
    नीलामी में दूसरे क्रम पर इसी सीरीज का 1000 नंबर 55 हजार में नीलाम हुआ। इसकी न्यूनतम कीमत 25 हजार थी, इस तरह यह 30 हजार ज्यादा पर बिका। इसे एनएस एंड कंपनी ने खरीदा। इसके बाद तीसरे क्रम पर 25 हजार कीमत का 1111 नंबर 35 हजार में नीलाम हुआ, इसे पवन रघुवंशी ने खरीदा।

    Share:

    इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटार्शन गैंग का किया खुलासा

    Thu Nov 3 , 2022
    इंदौर: इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने आज सेक्सटॉर्शन गैंग (sextortion gang) के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग शातिराना अंदाज में देश में कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैक मेलिंग कर रहे थे. इस गैंग के आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur district of Rajasthan) के कामा से गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved