img-fluid

नहीं रहे ‘नुक्कड़’ अभिनेता समीर खाखर, 70 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

March 15, 2023

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद अब सिनेमाजगत से एक बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। समीर खाखर ने छोटे छोटे किरदारों से ही दर्शकों के दिलों को जीतने का काम किया था। एक वक्त के बाद समीर ने सिनेमाई दुनिया को अलविदा कह दिया था और अमेरिका शिफ्ट हो गए थे।


अमेरिका से हुई वापसी
अमेरिका से आने के बाद फिल्मों के अलावा समीर ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया जैसे अदालत और संजीवनी। इसके अलावा ज़ी5 की वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर में भी ये नज़र आए। यूट्यूब पर रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म पुराना प्यार में भी ये दिखे। साल 2020 में ये उस वक्त चर्चाओं में आ गए थे जब ये नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म सीरियस मैन में नज़र आए थे। इस फिल्म में ये एक पॉलिटिशियन बने थे और अपने इस रोल को निभाने में इन्हें बड़ा मज़ा भी आया था।

समीर का करियर…
सोशल मीडिया पर समीर खाखर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दुख जाहिर कर रहे हैं। 70 साल के समीर के निधन से दर्शकों झटका लगा है। समीर खाखर ने साल 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से इन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इसके अलावा वो मेरा शिकार, शहंशाह, गुरू, नफरत की आंधी, परिंदा, शहज़ादे, वर्दी, अव्वल नंबर, धरती पुत्र और हम हैं कमाल जैसी फिल्मों में वो काम कर चुके थे।

Share:

बोरिस जॉनसन से 'पार्टीगेट' घोटाले में होगी पूछताछ, सांसद की कुर्सी पर लटकी तलवार

Wed Mar 15 , 2023
लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर “पार्टीगेट” मामले को लेकर मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। वहीं ब्रिटिश सांसद अगले हफ्ते बोरिस जॉनसन से पूछताछ करेंगे कि क्या उन्होंने पार्टीगेट के बारे में गलत जानकारी दी थी। वहीं इस पूछताछ के बाद जो जांच होगी वह संसद के सदस्य के रूप में उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved