नई दिल्ली (New Dehli) । फरीदाबाद (Faridabad) की पवर्तीया कॉलोनी से गिरफ्तार (Arrested) बिट्टू बजरंगी (Bajrangi) के खिलाफ भड़काऊ (inflammatory) भाषण को लेकर फरीदाबाद के विभिन्न थानों (police stations) में कई मामले दर्ज (entered) हैं। डबुआ, धौंज आदि थानों में धार्मिक उन्माद फैलाने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानों के साथ वीडियो वायरल करने आदि मामले की जांच कर रही है। हाल ही में उसे उपरोक्त एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिली है। बताया जा रहा है कि नूंह में हिंसा भी उसके वायरल वीडियो के बाद भड़की थी। फरीदाबाद में बिट्टू के खिलाफ विवादों से पुराना नाता रहा है।
नूंह हिंसा के बाद सुर्खियों में आया
गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में बृज मंडल यात्रा निकाली गई थी। इससे पहले कई वीडियो वायरल हुई थी। वायरल कुछ वीडियो में बिट्टू बजरंगी भी नजर आ रहा था। वीडियो में वह भड़काऊ बयान देते नजर आ रहे थे। उसके उस बयान ने हिंसा को फैलाने का काम किया। इससे कुछ लोग नाराज हुए और उन्होंने बृजमंडल यात्रा पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने करीब छह घंटे तक नूंह में पूरी तरह से उत्पात मचाया। हजारों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने साइबर थाना को घेर कर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की।
यह दिया था बयान
31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्टू ने कहा था उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना।
मंगलवार को दर्ज हुआ मुकदमा
फरीदाबाद व नूंह पुलिस प्रवक्ताओं के अनुसार अतरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा की शिकायत पर मंगलवार को नूंह सदर थाना में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उसपर आर्म्स एक्ट की भी धाराएं लगाई गई हैं। इसके बाद उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved