img-fluid

Nuh Violence: एसपी ने किया बड़ा खुलासा, पहले से थी गड़बड़ी की खुफिया रिपोर्ट

August 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । नूंह (Nuh) के नए एसपी (SP) नरेंद्र बिजारनिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press) (conference) कर कई जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि बृजमंडल (press conference) धार्मिक यात्रा में गड़बड़ी होने की खुफिया (intelligence) रिपोर्ट (Report) पहले से थी। इसको लेकर तैयारी भी की गई, लेकिन यात्रा का रूट लंबा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था बनाने में दिक्कत हुई। नूंह हिंसा के दौरान अवकाश पर रहे एसपी वरुण सिंगला को हटाकर भिवानी भेज दिया गया। नरेंद्र बिजारनिया उनकी जगह कार्यभार देख रहे थे। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने उपायुक्त प्रशांत पवार की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता की।

हालांकि, देर शाम को पवार का भी तबादला कर दिया गया। उन्हें रोहतक नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। एसपी बिजारनिया ने बताया कि नूंह हिंसा का कोई मास्टरमाइंड नहीं है। छोटे संगठन और सोशल मीडिया पर तत्काल लोगों को एकत्रित करने की कॉल दी गई थी। जबतक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, हालात ज्यादा खराब हो चुके थे। एसपी ने बताया कि हिंसा के दौरान काफी फायरिंग हुई। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। हिंसा को लेकर ऐसे लोगों को बुलाया गया, जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं। उनके असलाह की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। मंदिर में भी गोली चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।


पलवल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

नूंह में हुई हिंसा के मद्देनजर जिला पलवल में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को थाना क्षेत्र के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिलाधीश नेहा सिंह ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है। विभिन्न अधिकारियों को थाना क्षेत्र के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

पानीपत में उपद्रवियों ने दुकान में की तोड़फोड़

पानीपत में कुछ अज्ञात लोगों ने एक दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। यह दुकान नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के घर के पास है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उपद्रवियों ने गुरुवार की शाम को मटन की दुकान को निशाना बनाया और पास में खड़े दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां लोगों में भाईचारा बरकरार है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने यहां के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की है।

पानीपत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालात शांतिपूर्ण हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की जान चली गई।

अबतक 202 उपद्रवी गिरफ्तार

हरियाणा में विभिन्न जिलों में हुई हिंसा में शुक्रवार तक कुल 202 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 80 हिरासत में हैं। सबसे ज्यादा 141 आरोपियों की गिरफ्तारी नूंह में ही हुई। एसपी ने बताया कि नूंह हिंसा मामले में अब तक 55 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। हिंसा में लगभग 88 लोग घायल हुए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई।

Share:

मंत्रियों का निजी सचिव बताकर IAS-IPS को करता था फर्जी मैसेज, एक धराया

Sat Aug 5 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । केंद्रीय (Central) मंत्रियों का निजी (Personal) सचिव (Secretary) बनकर देशभर में ट्रांसफर (transfer) पोस्टिंग (posting) के खेल का पर्दाफाश कर गाजियाबाद पुलिस ने एक आरोपी (accused)को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 32 सिम कार्ड, 27 आधार कार्ड, छह पैन कार्ड और मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़ा गया आरोपी अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved