नई दिल्ली (New Delhi)। नूंह हिंसा (Nuh violence) के विरोध में सर्व हिंदू समाज (All Hindu Society) और गौ-रक्षा दल (Cow protection team) की तरफ से रविवार को नूंह-पलवल बॉर्डर के पास गांव पोंडरी में महापंचायत (Mahapanchayat) आयोजित करने की तैयारी है। इस महापंचायत में बृजमंडल धार्मिक यात्रा (Brijmandal Religious Tour) को फिर से शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है, जो 31 जुलाई को पथराव और झड़प के बाद बाधित हो गई थी। इसको लेकर आयोजकों की तरफ से शनिवार को आयोजन स्थल पर टेंट भी लगा दिए गए हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।
वहीं, दूसरी ओर आयोजक इसके महापंचायत करने पर अड़े रहे। इससे आयोजक और जिला प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनी रही। मामले में अब पुलिस भी अलर्ट हो गई है और जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले में 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जैलदार का कहना है कि महापंचायत में शांति बहाली पर चर्चा की जाएगी। इसमें पीड़ितों के परिजन भी पहुंचेंगे।
हिंदू संगठन के नेताओं ने शनिवार को कहा कि वे 28 अगस्त को नूंह के नलहर गांव से यात्रा फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के सदस्य भी पोंडरी-किरा सीमावर्ती गांव में महापंचायत में हिस्सा लेंगे। पोंडरी पलवल के अंतर्गत आता है और किरा नूंह जिले के अंतर्गत आता है। आयोजकों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर महापंचायत की घोषणा करते हुए पोस्टर शेयर किए हैं। पोस्टर में कहा गया है, ”कथित तौर पर यात्रा का आयोजन हिंदुओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।” पोस्टर में 31 जुलाई की यात्रा के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र है, जिसके बाद छह लोग मारे गए और 88 अन्य घायल हो गए।
नूंह में मंजूरी नहीं मिली :
उपरोक्त महापंचायत का आयोजन पहले नूंह के कीरा गांव स्थित गौ-शाला में होना था। यहां धारा-144 के साथ कर्फ्यू के चलते कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद आयोजकों ने जिला पलवल में मिंडकोला-नूंह-पलवल मार्ग स्थित गांव पोंडरी के बस स्टैंड के पास आयोजित करने का फैसला किया गया। गौ-रक्षा दल मेवात के अध्यक्ष बलजीत ने दावा किया है कि महापंचायत में करीब 25 हजार लोग पहुंचेंगे। इस बाबत पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, भिवानी, राजस्थान के भरतपुर, अलवर की सरदारी को आमंत्रित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved