img-fluid

Nuh Violence: साइबर सिटी गुरुग्राम में हफ्ते बाद फिर पटरी पर लौट रही जिंदगी, धारा 144 हटाई, इंटरनेट सेवा बहाल

August 08, 2023

गुरुग्राम: नूंह में भड़की ह‍िंसा व साम्‍प्रदा‍य‍िक दंगों (Nuh Communal Riots) के कुछ घंटों बाद ही इसकी लपटें साइबर स‍िटी गुरुग्राम (Gurugram) पहुंच गई थीं. इतना ही नहीं गुरुग्राम की सेक्टर 57 स्थित मस्जिद पर बीते सोमवार की रात 12 बजे हमला भी हुआ था और इसके नायब इमाम की हत्या भी कर दी गई थी. हमले में वहां मौजूद 2 लोग भी घायल हो गए थे जिनमें से एक को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लेक‍िन अब करीब एक सप्‍ताह बाद गुरुग्राम में हालात सामान्‍य हो गए हैं. ग्रुरुग्राम ड‍िप्‍टी कम‍िश्‍नर की ओर से धारा 144 को हटाने के आदेश भी जारी कर द‍िए गए हैं. साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं.

जानकारी के मुताब‍िक हिंसा व दंगों की जद में आए गुरुग्राम में भी हालात खराब हो गए थे. नूंह से लेकर ग्रुरुग्राम और सोहना में भी हालात बेहद खराब हो गए थे. हालात पर काबू पाने के ल‍िए पुल‍िस व प्रशासन की ओर से कई सख्‍त कदम उठाए गए थे. धारा 144 लागू करने से लेकर इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं. लेक‍िन अब इन सबको बहाल कर द‍िया गया है. गुरुग्राम में हालात सामान्‍य हो गए हैं और आम जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.


गुरुग्राम से धारा 144 हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बाबत गुरुग्राम के डीसी की ओर से आदेश भी जारी कर द‍िए गए हैं. लेक‍िन लोगों को धारा 144 हटने के बाद पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साइबर स‍िटी गुरुग्राम में गत 31 जुलाई से धारा 144 लगी हुई थी. वहीं, ह‍िंसा को रोकने और हालातों पर काबू पाने को लेकर प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. लेक‍िन अब इसको भी पूरी तरह से बहाल कर द‍िया गया है.

बताते चलें क‍ि गत सोमवार को मस्‍ज‍िद पर हुए हमले के बाद से माहौल पूरी तरह से खराब हो गया था. नायब इमाम की हत्‍या के बाद हालात और ब‍िगड़ गए थे. इसके बाद पुल‍िस-प्रशासन हालातों को काबू करने के ल‍िए जुटा हुआ था. यह पूरा इलाका शहरी है. लेक‍िन मस्जिद के पीछे और आसपास ऊंची रिहायशी इमारतें हैं. इन इमारतों के पास कुछ कच्चे घर हैं जहां गरीब मुस्लिम आबादी रहती है.

Share:

पहले आसमान में दिखी रहस्यमयी लाइट, कुछ देर बाद धरती भी डोली! देखें VIDEO

Tue Aug 8 , 2023
मेलबर्न: मेलबर्न (Melbourne) में लोगों को आसमान में एक रहस्यमयी (Mysterious Object seen in Melbourne) चीज देखने को मिली है. जिसे देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. इस अविश्वसनीय घटना को वीडियो में कैप्चर किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चमकती वस्तु को आसमान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved