img-fluid

नूंह हिंसा मामला : कांग्रेस MLA मामन खान बढ़ी परेशानी, हरियाणा पुलिस ने UAPA के तहत लगाए आरोप

February 22, 2024

नूंह (Nuh) । हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने नूंह हिंसा मामले (nuh violence cases) में कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आरोप लगाए हैं. फिरोजपुर झिरका से विधायक खान के खिलाफ यहां नगीना थाने में दर्ज एक मामले में यूएपीए के तहत आरोप जोड़े गए हैं. मामन खान के वकील ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी में यूएपीए के तहत आरोप जोड़े हैं.

पुलिस ने मामन खान पर पूर्व में हिंसा भड़काने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने में शामिल संदिग्धों के संपर्क में रहने का आरोप लगाया था. इसके अलावा उन पर प्राथमिकी में कुछ अन्य आरोप भी हैं. मामन खान को पिछले साल नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. वकील ताहिर हुसैन रुपरिया ने बताया कि उन्होंने अदालत से स्थिति रिपोर्ट मांगी जिसमें यह बात सामने आई कि नगीना थाने में दर्ज प्राथमिकी में यूएपीए की धारा भी जोड़ी गई है.


31 जुलाई को नूंह में हुई थी हिंसा
पिछले साल 31 जुलाई को विहिप की शोभायात्रा पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने से नूंह में हुई हिंसा में दो होम गार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. यह हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई थी, जहां एक इमाम की मौत हो गई थी. जिसके चलते नूंह समेत आसपास के जिलों में धारा 144 लगाई गई थी. इसके साथ ही इंटरनेट पर भी लंबे समय तक पाबंदी लगाई गई थी.

कांग्रेस विधायक ने बजट सत्र के दौरान उठाए सवाल
इस बीच, बजट सत्र के दौरान हरियाणा विधानसभा में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सवाल किया कि अदालत में चालान पेश होने के बाद नूंह थाने में दर्ज तीन मामलों और नगीना थाने में एक अन्य मामले में यूएपीए क्यों लगाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूएपीए आतंकवादियों के खिलाफ लगाया जाता है.

Share:

CBI का जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों समेत 30 से ज्यादा से ठिकानों पर छापा

Thu Feb 22 , 2024
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व राज्यपाल (former Governor) सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने कार्रवाई की है। सीबीआई ने उनके परिसरों समेत 30 से अधिक स्थानों (30 places) पर छापेमारी (raids) की है। न्यूज एजेंसी एएनआई सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार सुबह से मलिक के यहां कार्रवाई चल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved