• img-fluid

    गैरकानूनी धंधों का गढ़ है नूंह! 100 करोड़ का नशे का कारोबार और आतंकवाद से भी है रिश्ता

  • August 10, 2023

    नूंह। हरियाणा के नूंह के पुन्हाना (Nuh’s Punhana of Haryana) से देशभर में सालाना 100 करोड़ रुपये के नशे का कारोबार किया जा रहा है। साथ ही यहां नशा तस्करी का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। यहां लग रहे तस्करी की पाठशाला में देशभर से लोग ज्ञान लेने पहुंचते हैं। इससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है। अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

    नूंह पुलिस के अनुसार नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन साल में 64 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार झारखंड पुलिस ने खुफिया एजेंसी की मदद से हाल ही में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।


    इनकी तस्करी जमशेदपुर के कोल्हान, कीताडीह, संजयनगर, बर्मामाइंस, जुगसलाई, खरकई नदी तट से सटे बस्ती क्षेत्र, छायानगर व अन्य क्षेत्र में करते हैं। इसके लिए नशा नूंह, यूपी के गोरखपुर, बिहार के रास्ते झारखंड के जमशेदपुर व अन्य शहरों में पहुंचाया जाता है। तस्करी के फंड को आतंकी व देश विरोधी गतिविधियों में लगाते हैं।

    इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों का नूंह कनेक्शन!
    मीडिया रिपोर्ट्स व सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अबू फैजल, इरशाद, शीश महमूद, अब्दुल रहमान कटकी, धतकीडीह के अब्दुल समी, मसूद व अख्तर आजादनगर के जीशान अली सहित अन्य का नूंह कनेक्शन है। वह पुन्हान से ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं।

    Share:

    बड़े पर्दे पर सीमा-सचिन की लव स्टोरी, फिल्म 'कराची टू नोएडा' में लीड रोल निभाती दिखेंगी सीमा

    Thu Aug 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । प्रोडक्शन (Production) हाउस ने एक ऑडिशन (Audition) क्लिप रिलीज (release) की है. इस क्लिप (clip) में एक लड़की फोन पर सचिन (Sachin) से बात करती नजर आ रही है. साथ में जो लड़का खड़ा दिख रहा है, वह सचिन के लिए ऑडिशन देने आया है. सीमा हैदर के रोल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved