• img-fluid

    पाक जर्नलिस्ट को नग्न कर नेताओ ने बनाया Nude Video, न्यायिक जाँच की माँग

  • February 24, 2021


    पेशावर।एक
    पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Journalist) ने प्रधान मंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के नेतृत्व वाले पाकिस्तान तहरीकइंसाफ (PTI) के नेताओंके द्वारा खुद को प्रताड़ित किए जाने और साथ ही अपमानित किए जाने के ख़िलाफ़ न्यायिक जाँच की माँग की है।

    शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बोलते हुए, चारसद्दा प्रेस क्लब(Charsadda Press Club) के सदस्य सैफुल्लाह जान (Saifullah Jan) ने कहा कि PTI Leaders में से  अब्दुल्ला, उनके भाई फहीम, Zakat Committee के अध्यक्ष इफ्तिखार और अन्य सशस्त्र पुरुषों सहित पीटीआई नेता उन्हें जबरन पीटीआई के ऑफ़िस  ले गए।

    न्यूज इंटरनेशनल (The News International) ने बताया कि चारसड्डा बाजार में PTI का कार्यालय है जहां उसे कथित तौर पर नग्न और प्रताड़ित किया गया था।

    उन्होंने आगे कहा कि नेताओं ने नग्न रहते हुए उनका एक वीडियो भी बनाया था। उन्हें केवल सार्वजनिक (Public Pressure)  दबाव के बाद  जाने दिया गया था।

    पत्रकार ने यह भी कहा कि हालांकि जिला पुलिस अधिकारी (District Police Officer) मोहम्मद शोएब ने सरदारी पुलिस स्टेशन में  पुलिस को क़ानून के हिसाब से मामला दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस नेदेरी करने का बहाना किया व  FIR में कानून के संबंधित वर्गों को शामिल भी नहीं किया

    आगे Journalist ने बताया कि यातना के कारण उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था लेकिन पुलिस FIR में लिखा है कि उसे मामूली चोटें आईहैं।

    शिकायत के अनुसार, PTI  के पांच नाम दर्ज किए गए हैं। हालांकि, Journalist ने कहा है कि पुलिस ने इफ्तिखार का नाम हटा दिया, जो मामले का मुख्य आरोपी है।

    न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि पेशावर हाई कोर्ट (Peshawar Highcourt) के मुख्य न्यायाधीश (Cheif Justice)से इस मामले कोदेखने का आग्रह करते हुए, पत्रकार ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरोप नहीं लगाए और स्थानीय अदालत ने भी उन्हेंजमानत दे दी।

    Share:

    नस्लीय टिप्पणी से बेकाबू हो गए थे बराक ओबामा, तोड़ दी थी अपने दोस्‍त की नाक

    Wed Feb 24 , 2021
    नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को बताया कि एक लॉकर रूम को लेकर उनकी अपने दोस्त से लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई के दौरान उनके दोस्त ने उनपर नस्लीय टिप्पणी कर दी थी। इस टिप्पणी को सुनकर ओबामा को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने स्कूली छात्र की नाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved