Nubia Z30 Pro को चीन (China) में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर (processor) से लैस है, जिसके साथ तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मौजूद है।यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले व टॉप और बॉटम में स्लिम बेजल्स के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है, वहीं बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Nubia Z30 Pro के बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के ठीक बगल में 3D Nubia लोगो स्थित है, जो कि फोन को एक अनोखा लुक प्रदान करता है।
Nubia Z30 Pro फोन कीमत व उपलब्धता
Nubia Z30 Pro की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,800 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,399 (लगभग 61,300 रुपये) हैं और यह फोन इंटरस्टेलर सिल्वर और वैस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन का एक ब्लैक गोल्ड लैजेंड कलर ऑप्शन भी मिलता है, जिसके 16 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,100 रुपये) है। नुबिया ज़ेड30 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि इसकी सेल चीन में 25 मई को शुरू होगी। Nubia ने फिलहाल फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता (International availability) संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Nubia Z30 Pro कैमरा खासियत
फोटो और वीडियो के लिए Nubia Z30 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन के साथ मौजूद है। वहीं इसके साथ 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस व 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ स्थित है। फोन में शामिल तीसरा कैमरा सेंसर भी 64 मेगापिक्सल का है और सबसे आखिर में 8 मेगापिक्सल का टेलफोन सेंसर OIS के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी साफ नहीं है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 5जी, वाई-फाई 6, SBC/AAC/aptX/LDAC सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें आपको ग्रेविटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। फोन की बैटरी 4,200mAh की है, जिसके साथ 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। Nubia का कहना है कि यह फोन 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन का डायमेंशन 161.83×73.01×8.5mm और भार 198 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved