• img-fluid

    Bigg Boss 15: एनटीआर और रामचरण ने सलमान खान को सिखाया डांस, अभिनेता ने रोते हुए सीखा स्टेप

  • December 26, 2021

    डेस्क। मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच दर्शकों को आए दिन कई बवाल देखने को मिलते हैं। यह शुरुआत से ही अपने लड़ाई- झगड़ों के लिए चर्चा में बना हुआ है। शो में पहले ही दिन से दर्शकों को तकरार देखने को मिली।

    ऐसे में शो में लगातार हो रहे हंगामे और बवाल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। बिग बॉस के घर में यूं तो लड़ाई- झगड़े आम बात है, लेकिन इस बार प्रसारित हुए एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ अलग देखने को मिला। शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिला।

    शनिवार को आए वीकएंड का वार एपिसोड में आरआरआर की टीम सलमान खान के शो के मंच पर पहुंची। इस दौरान मंच पर पहुंचीं अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता एनटीआर राम चरण और डायरेक्टर एसएस राजमौली शो के होस्ट हो सलमान खान के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान सभी ने मिलकर सलमान खान का जन्मदिन भी मनाया।


    शो में पहुंचे अभिनेता एनटीआर और रामचरण से मिलते ही सलमान खान ने उनकी आने वाली फिल्म आरआरआर के एक गाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस गाने में दोनों ही अभिनेता काफी बेहतरीन तरीके से डांस कर रहे हैं। इसके बाद सलमान खान आलिया से कहते हैं कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो एक दिन दोनों की तरह डांस करके जरूर दिखाऊंगा।

    सलमान की यह बात सुन एनटीआर उनसे कहते हैं कि एक दिन का इंतजार क्यों करें आज ही आपको यह स्टेप सिखा देते हैं। इसके बाद दोनों अभिनेता सलमान खान को अपनी फिल्म के गाने नाचो नाचो का हुक स्टेप सिखाते नजर आए। हालांकि, इस दौरान स्टेप सीखने में सलमान खान के पसीने छूट गए।

    दरअसल, डांस स्टेप कॉपी करते समय सलमान खान रोने लगे और रोते- रोते एनटीआर और रामचरण के सिखाए स्टेप को करने की कोशिश करते दिखाई दिए। हालांकि, अंत में उन्होंने बखूबी इस स्टेप को सीखते हुए दोनों अभिनेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस स्टेप पूरा किया।

    इस दौरान सलमान खान आलिया भट्ट से तेलुगु सीखते भी नजर आए। इसके अलावा सलमान खान समेत सभी कलाकार एक-एक कर इंग्लिश में लिखे हिंदी गानों को गाते भी नजर आए। इसके अलावा सभी ने सलमान खान के साथ मिलकर वीकेंड के इस एपिसोड को काफी दिलचस्प और मजेदार बना दिया।

    Share:

    मेट्रो एक राऊ शहर जितनी बिजली में दौड़ पाएगी मेट्रो

    Sun Dec 26 , 2021
    इंदौर बिजली कंपनी ही करेगी मेट्रो को बिजली सप्लाय, हर माह करोड़ों का बिल इंदौर।  मेट्रो ट्रेन (metro train) के संचालन के लिए बिजली (electricity) भी विपुल मात्रा में लगने वाली है। राऊ (rau) जितने शहर को जितनी बिजली की जरूरत होती है, उतनी इंदौर मेट्रो ट्रेन (indore metro train) के पहले चरण में बिजली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved