img-fluid

एनटीपीसी का दूसरी तिमाही में बिजली उत्पादन 13.3 प्रतिशत बढ़ा

October 01, 2020

नई दिल्ली। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) का वर्ष 2020-21 के की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में बिजली उत्पादन 13.3 प्रतिशत बढ़कर 77.92 अरब यूनिट पर पहुंच गया। इसमें एनटीपीसी के संयुक्त उद्यमों तथा अनुषंगियों का उत्पादन भी शामिल है।

एनटीपीसी ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जहां बिजली का उत्पादन 13.3 प्रतिशत बड़ा है, वही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में गत वर्ष के मुकाबले बिजली उत्पादन 0.4 प्रतिशत बढ़कर 145.87 अरब यूनिट पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 62.9 गीगावॉट की है। एनटीपीसी समूह के 70 बिजली स्टेशन है। इनमें 24 कोयला, सात कंबाइंड साइकिल गैस/तरल ईंधन, एक पन, 13 अक्षय ऊर्जा तथा 25 अनुषंगी और संयुक्त उद्यम स्टेशन शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बजाज ऑटो की सितम्बर 2020 माह में बिक्री में 10 प्रतिशत का इजाफा

Thu Oct 1 , 2020
पुणे। देश की अग्रणी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री सितम्बर 2020 में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई रही। बजाज ऑटो ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि सितम्बर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,04,851 इकाई पर पहुंच गई, जो गत वर्ष की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved