भोपाल: कांग्रेस (Congress) की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) ने भोपाल (Bhopal) सहित नजदीकी जिले सीहोर (Sehore) में जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान भोपाल में एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर भीख मांगी. वहीं सीहोर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. सीहोर जिला मुख्यालय पर आयोजित जंगी प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस की साथ झड़प भी हुई. वहीं सीहोर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही श्यामपुर में कॉलेज खोला जाएगा.
दरअसल, शासकीय विश्वविधालयों में जो पद रिक्त हैं उन्हें राज्यपाल द्वारा भरने के निर्देश संबंधित शिक्षा विभाग को दिए जा चुके हैं, जिसके बाद भी शिक्षा मंत्री द्वारा तमाम निर्देशों को दरकिनार किया जा रहा है. इसे लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. भोपाल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया की एक तरफ प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हैं. दूसरी और हजारों पद खाली होने के बाद भी सरकार द्वारा उन्हें भरा नहीं जा रहा है. एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आदित्य सोनी ने कहा कि एक तरफ तो सीएम शिवराज लाखों रोजगार देने का चुनावी वादा करते हैं, वही दूसरी ओर लाखों नए रोजगार देना तो दूर वह खाली पड़े पदों को भरने तक में असमर्थ हैं.
एनएसयूआई कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री के बंगले पर पहुंचे
उन्होंने कहा कि इसलिए आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री से युवाओं के लिए रोजगार की भीख मांगने उनके बंगले पर आए हैं. कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने करीब एक घंटे तक शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश देकर कार्यकर्ताओं को हटाया गया.
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन से पूर्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली. साथ ही कॉलेक्ट्रेट के बाहर अपनी मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन किया.
इस मांगों के लिए किया प्रदर्शन
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर का भव्य स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक वाहनों के काफिले से लाया गया, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. एनएसयूआई जिन मांगों के लिए प्रदर्शन किया है उनमें नई शिक्षा नीति, बढ़ती बेरोजगारी, भर्ती परीक्षाओं में हो रहे घोटाले, शहीद भगत सिंह कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग, प्राचार्य को हटाने, पीजी कॉलेज में एलएलबी संकाय पुन: प्रारंभ करने और मुख्यमंत्री की घोषणानुसार श्यामपुर तहसील में शासकीय कॉलेज खुलवाने की मांग शामिल है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दमनकारी बीजेपी सरकार ने सीहोर जिले के छात्रों के साथ छल किया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कंग्रेस सरकार बनने के बाद सीहोर के छात्र छात्राओं ओर युवाओं के हितों में कार्य किए जाएंगे. श्यामपुर में कॉलेज खुलवाया जाएगा. एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. बैरोजगारी लगातार पैर पसार रही है. पटवारी परीक्षा सहित सभी भर्ती परीक्षा में घोटाले सामने आ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved