सीहोर। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विगत् दिनों आष्टा के शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्याल में प्राचार्य के पद पर प्रवीण प्रजापति की नियुक्ति की गई हैं। देखा जाए तो इस नियुक्ति में राजनीति की वजह से सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जो प्राचार्य बनने वाले थे उनको न बनाते हुए जूनियर व्यक्ति को प्राचार्य बना दिया गया। पूर्व एनएसयूआई नगर अध्यक्ष हरिओम सिसोदिया ने बताया कि आष्टा के सबसे बड़े शासकीय महाविद्यालय में एक आरोपी को प्राचार्य बनाकर पुरस्कृत किया जाता है। जिनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354 व 354(घ) का केस पंजीबद्ध है। प्राचार्य प्रवीण प्रजापति पर पूर्व में एनसीसी की छात्राओं द्वारा भी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर के नाम ज्ञापन देकर इन पर मानसिक प्रताडऩा व दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुके है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved