img-fluid

प्राचार्य को हटाने एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

September 02, 2023

  • एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन

सीहोर। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विगत् दिनों आष्टा के शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्याल में प्राचार्य के पद पर प्रवीण प्रजापति की नियुक्ति की गई हैं। देखा जाए तो इस नियुक्ति में राजनीति की वजह से सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जो प्राचार्य बनने वाले थे उनको न बनाते हुए जूनियर व्यक्ति को प्राचार्य बना दिया गया। पूर्व एनएसयूआई नगर अध्यक्ष हरिओम सिसोदिया ने बताया कि आष्टा के सबसे बड़े शासकीय महाविद्यालय में एक आरोपी को प्राचार्य बनाकर पुरस्कृत किया जाता है। जिनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354 व 354(घ) का केस पंजीबद्ध है। प्राचार्य प्रवीण प्रजापति पर पूर्व में एनसीसी की छात्राओं द्वारा भी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर के नाम ज्ञापन देकर इन पर मानसिक प्रताडऩा व दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुके है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।



इनकी शिकायत पूर्व में छात्राएं व छात्र भी पूर्व प्राचार्य को कर चुके हैं। शीघ्र इनको प्राचार्य पद से नही हटाया गया तो एनएसयूआई आष्टा कॉलेज का घेराव करेगी। कन्नौद रोड पर चक्का जाम करेगी जिसकी जि मेदारी शासन की होगी। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, रवि बैरागी, रूपेश मालवीय, अंकुर ठाकुर, अभिषेक सोनी, राज खरे, विक्की मालवीय, दिव्यांश मालवीय, पीयूष, यश मिटोला, गौरव पूर्वीय, केशव यादव ,विवेक यादव, सुमित दोहरे, उद्दीत यादव, पिंटू पूर्वीय, नीरज प्रजापति, मयंक,कुलदीप, जोशुआ मंत्री, अनुज भदोरिया, शुभम् वर्मा, कपिल यादव, रोहित प्रजापति, भूपेन्द्र शर्मा, सिद्धान्त यादव, आशीष श्रीवास्तव, रवि, सूर्या ,वेदांत चौरसिया, अनिल राओ, अभिषेक लोधी, अंश, दीपेश सीसोदिया, सुमित राठौर, आदेश शर्मा आदि शामिल हैं।

Share:

अतिक्रमण हटाकर सीएम हेल्पलाईन का किया समाधान

Sat Sep 2 , 2023
आष्टा। नगर में अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध जागृति आने लगी है, नगरवासियों को अहसास हो गया है कि नगरपालिका अतिक्रमण भी हटता-टूटता है। जिसके कारण अपनी समस्या के निराकरण के लिए नगरपालिक से गुहार लगाने लगे है। सीएमओ राजेश सक्सेना के कार्यभार ग्रहण करने के बाद तथा अजय द्विवेदी को अतिक्रमण प्रभारी बनाने के बाद से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved