• img-fluid

    एनएसयूआई ने नीट परीक्षा में धांधली को लेकर दिल्ली के जंतर–मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया

  • June 24, 2024


    नई दिल्ली । दिल्ली के जंतर–मंतर पर (At Jantar Mantar in Delhi) एनएसयूआई (NSUI) ने नीट परीक्षा में धांधली को लेकर (Regarding rigging in NEET Exam) विरोध प्रदर्शन किया (Protested) । छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रेसिडेंट वरुण चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को यह विरोध प्रदर्शन किया गया।


    छात्र जंतर-मंतर पर तख्तियां लेकर पहुंचे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की भी मांग की। छात्रों ने अपना रोष प्रकट करने के लिए धर्मेंद्र प्रधान से जुड़े कई पोस्टर भी लगाए। प्रदर्शनकारी छात्रों से आईएएनएस ने बातचीत की।

    एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, “हम एजुकेशन लोन लेकर दिन रात पढ़ाई करते हैं और सरकार आसानी से कह देती है कि पेपर लीक हो गया। इस मामले में संलिप्त किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। नीट का पेपर लीक होने से 24 लाख छात्रों पर असर पड़ा है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। यूजीसी नेट का पेपर हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और उसे रद्द कर दिया गया। मोदी सरकार छात्रों को इंसाफ दिलाने में पूरी तरह असमर्थ है। इसे देखते हुए एनएसयूआई यहां प्रदर्शन कर रही है। हमारी सरकार से मांग है कि पेपर लीक करने के मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और एनटीए को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाए। अब यह एजेंसी परीक्षा का सफल आयोजन कराने में असमर्थ है।“ वहीं प्रदर्शन में शामिल एक अन्य छात्र ने कहा, “जिस तरह से नीट का पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, उसकी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की जाए। इसके अलावा, दोबारा से एंट्रेंस टेस्ट कराया जाए। छात्रों को न्याय मिले।“

    प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने कहा, “इस शिक्षा व्यवस्था में एक बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है और यह सब कुछ सरकार के संरक्षण में हो रहा है। यह पेपर लीक का घोटाला है। शिक्षा व्यवस्था में गोरखधंधा चल रहा है और हम इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक कि इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो जाती। आज लोकसभा का पहला सत्र है। इस नई सत्र में हम लोग इस लोकसभा को बताना चाहते हैं कि जनता, छात्र अपनी बात रखेंगे, अपनी बात संसद तक पहुंचाएंगे, हम लोग अब एनटीए के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। आज की तारीख में एनटीए पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है। संसद से प्रस्ताव पारित कर एनटीए को भंग किया जाए।“

    Share:

    राजस्थान के किसानों को मिलने वाली वार्षिक राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने

    Mon Jun 24 , 2024
    श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान के किसानों को(To Farmers of Rajasthan) मिलने वाली वार्षिक राशि (Annual Amount given) 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये की (Increased from Rs. 6000 to Rs. 8000) । राजस्थान कृषि प्रधान राज्य होने के कारण अपनी अर्थव्यवस्था में कृषि और किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved